रायगढ़

जिला प्रशासन की फ्री कोचिंग सारबिला अकादमी अब भटगांव, बरमकेला में भी
03-Jul-2023 4:17 PM
जिला प्रशासन की फ्री कोचिंग सारबिला अकादमी अब भटगांव, बरमकेला में भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 जुलाई।
कलेक्टर डॉ सिद्दकी के निर्देशन में संचालित फ्री कोचिंग सार बिला कैरियर अकादमी का संचालन का विस्तार जिले में बढ़ रहा है। अब बरमकेला के शा. क. शाला परिसर और भटगांव के सांस्कृतिक भवन पुराना बस स्टैंड मे 3 जुलाई से कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है। सारंगढ़ कोचिंग में बहुत से छात्र-छात्राएं जिले के दूसरे विकासखण्डों से भी आते हैं  जिन्हें आवास एवं खानपान से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े एवं कलेक्टर डॉ.सिद्दकी की पहल पर युवा बेरोजगारों के मांग पर सारबिला अकादमी सारंगढ़ का ही ब्रांच खोला गया है। इसका लाभ कोई भी युवक-युवतियां ले सकती हैं। 

इसमें 10वीं से लेकर कॉलेज आदि उत्तीर्ण के सभी आयु के युवा जो सरकारी भर्तियो के लिए होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी व्यापाम, एसएससी, रेलवे आदि परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हो वो इन कक्षाओं का लाभ नि:शुल्क ले सकते हैं। कोचिंग के संबंध में भटगांव में मुख्य नपा अधिकारी सीएमओ नपंचायत भटगांव से और बीईओ बरमकेला के साथ-साथ प्राचार्य शासकीय कन्या शाला बरमकेला से भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

इन ब्रांच में इच्छुक युवा अपना आधार कार्ड और 10 -12वीं उत्तीर्ण अंकसूची की छायाप्रति से नामांकन करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।इस हेतुकोचिंग के नोडल फैकल्टी बरमकेला 9399914669, भटगांव 8085453736 में सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसमें एडमिशन पहले आओ पहले पाओ पद्धति से तथा टेस्ट मे आने वाले रैंक के आधार पर होगा। इसके साथ ही रोज सुबह 7 बजे सीधे कक्षाओं में उपस्थित हो कक्षाओं का लाभ ले सकते है।

उल्लेखनीय है कि सारबिला कैरियर अकादमी जिला प्रशासन द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग संस्थान है। यह योजना युवा बेरोजगारों के भविष्य को उज्जवल बनाने की एक अच्छी कोशिश है। मात्र एक माह के अंदर ही इस संस्थान में जिले के अब तक इसमें 650 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और नियमित रूप से 225 युवा इन कक्षाओं के साथ-साथ साप्ताहिक और मासिक टेस्ट का भी लाभ ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news