रायगढ़

पानी समस्या को लेकर निगम में हंगामा, पार्षदों व वार्डवासियों ने दफ्तर में ताला जड़ा
04-Jul-2023 3:19 PM
पानी समस्या को लेकर निगम में हंगामा, पार्षदों व वार्डवासियों ने दफ्तर में ताला जड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 जुलाई। रायगढ़ जिले में नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पिछले लंबे से पानी की समस्या से मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं। सोमवार को इसी समस्या को लेकर वार्ड नं 30 सहित अन्य वार्ड के पार्षदों सहित मोहल्लेवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम गेट में ताला लगाकर जमीन में बैठकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास में जुटे रहे। आयुक्त के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

रायगढ़ शहर के 48 वार्डों वाले नगर निगम के अधिकांश वार्डो में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से वार्डवासी जूझ रहे हैं। अमृत मिशन योजना के लिये किया गया कार्य भी अब तक अधूरा पड़ा है। शहर के अधिकांश लोगों ने भी लगातार उत्पन्न हो रही पानी की समस्या को सोशल मीडिया में भी यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं होता देख सोमवार की सुबह वार्ड नं. 30 के महिला भाजपा पार्षद के पति मुक्तिनाथ प्रसाद (बबुआ), नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, वार्ड नंबर 2 के भाजपा पार्षद अशोक यादव, दिबेश सोलंकी, कौशलेश मिश्रा, मोहम्मद नवाब, कांगे्रसी पार्षद विनोद महेश, प्रवीण द्विवेदी के अलावा सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासियों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे, और यहां जमकर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम में ताला बंद कर दिया गया, जिससे नगर निगम का संपूर्ण काम ठप्प हो गया और फिर गेट के सामने ही धरने पर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक, महापौर और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  शहर के अधिकांश वार्डों में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 30 के महिला भाजपा पार्षद के पति मुक्तिनाथ प्रसाद ने पानी की समस्या का अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर निगम कार्यालय परिसर में बिसलरी बॉटल खरीदकर बच्चों के साथ नहाते हुए मटकी फोडक़र प्रदर्शन किया गया। 

भाजपा पार्षदों और वार्डवासियों के इस प्रदर्शन के दौरान नगर निगम का संपूर्ण काम काज ठप्प हो गया जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम के साथ एसडीओपी दीपक मिश्रा के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर और प्रदर्शनकारियों को समझाईश देने के प्रयास में जुटे रहे परंतु प्रदर्शनरियों ने अपना आंदोलन जारी रखा।

नगर निगम बन चुका नरक निगम- नेताप्रतिपक्ष

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि नगर निगम अब नरक निगम बन चुका है। क्योंकि मूलभूत समस्या होती है उसमें सबसे ज्यादा जो जरूरी होता है महिलाओं के लिये वह है पानी। जिससे घर का एक काम नहीं होता पाता। अमृत मिशन योजना के तहत 24 घंटे पानी देने की बात कही गई थी जो अब मुश्किल से आधा घंटा ही पानी देते कई जगह अब तक कनेक्शन ही नही लग हैं और बोर पंप निकाल दिया गया है। जिससे कई जगह पानी की विकट समस्या उत्पनन हो गई है। पिछले सात महीने से लगातार पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया फिर भी निगम के द्वारा कोई पहल नहीं की गई।  

मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन- मुक्तिनाथ

वार्ड नं. 30 के महिला पार्षद के पति मुक्तिनाथ प्रसाद ने कहा कि मेरे द्वारा पिछले 6 महीने से जब से अमृत मिशन का काम चालू हुआ है। मेरे द्वारा नगर निगम में तकरीबन सौ बार शिकायत की गई है कि हमारे वार्ड में तकरीनब आधा घंटा पानी चलता है। महीने में करीब 15 दिन पानी आता है और 15 दिन नही आता। नगर निगम में इस मामले की शिकायत करने के बाद सिर्फ यहां आश्वासन मिलता है, इसलिये आज नगर निगम में ताला लगाकर यह आंदोलन किया गया है और जब तक हमारे वार्ड और पूरे शहर में पानी की सप्लाई शुरू नही हो जाती तब तक हम यहां से हटेंगे नहीं और मुझे कई कुछ भी होता है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम व शहर सरकार की होगी।

 पार्षद को जानकारी दिये बगैर उठा ले गए बोर- विनोद महेश

पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे वार्ड नं. 36 के कांगे्रसी पार्षद विनोद महेश ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी जनप्रतिनिधियों को सडक़ में उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है एक बहुत ही शर्म की बात है। अमृत मिशन योजना की शहर में शुरूआत की गई जो कि पूरी तरह विफल हो चुकी है। हमारे क्षेत्र मि_ुमुडा में 3 बोर था जिससे 150 से 200 घरों में पानी पहुंचता था। जिसे नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा बगैर स्थानीय पार्षद को जानकारी दिये निकाल लिया गया। अभी फिलहाल चार दिनों से किसी के भी घरों में पानी नही आया। आज के आंदोलन के बाद नगर निगम के अधिकारी वार्ड जा रहे हैं और आज बोर लग जाएगा। 

समस्या का होगा समाधान- उपायुक्त

इस संबंध में निगम के उपायुक्त सुदीक्षण यादव का कहना है कि जिन वार्डो में पानी की समस्या है वहां एक टीम भेजी गई है और कार्यपालन यंत्री को इस बात के निर्देश दिये गए हैं कि समस्या के कारण ढूंढकर उनका निराकरण करें ताकि वार्डवासियों को पेयजल की समस्या न हो। उनका कहना है कि कुछ वार्डो में पानी की सप्लाई विद्युत प्रवाह ठप्प होनें से होती है जिसकी जानकारी वार्डवासियों को नहीं है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

आयुक्त के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

निगम आयुक्त प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे तो तब वहां माहौल जरूर गरमा गया लेकिन आयुक्त ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया की आज शाम से दोनो ही टाइम दो-दो घंटे पानी दिया जाएगा और जहां-जहां से बोर निकाल दिया गया है। वहां तत्काल नए बोर लगाने की व्यवस्था की जाएगी तब जाकर निगम गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने निगम के पट खोले और अपना आंदोलन समाप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news