रायगढ़

डेथ जोन बन चुके काशीराम चौक में फिर हुआ हादसा
04-Jul-2023 3:52 PM
डेथ जोन बन चुके काशीराम चौक में फिर हुआ हादसा

 स्कूटी सवार महिला ट्रेलर से टकराई, बाल-बाल बची जान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जुलाई।
डेथ जोन बन चुके नेशनल हाईवे काशीराम चौक में हाईवे में स्कूटी सवार एसएलआर सेंटर की सुपरवाइजर आयरन लोड ट्रेलर  से टकरा गई। इस घटना में स्कूटी सवार महिला की बाल-बाल जान बची है, जबकि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में महिला सुपरवाइजर के कमर में अंदरूनी गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सवार महिला सुपरवाइजर अपनी स्कूटी से जब कांशीराम चौक पहुंची। इसी दौरान वह चौक से गुजर रहे ट्रेलर से टकरा गई। स्कूटी सवार महिला संस्कार स्कूल रोड में स्थित एस एल आर सेंटर की सुपरवाइजर बताई जा रही। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर जूटमिल पुलिस पहुंच कर भारी वाहन ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे काशीराम चौक पर हमेशा भारी वाहनों का रेलम पेल लगा रहता है। सभी को ओवरटेक करने की होड़ लगी है। ऊपर से हाईवे के आसपास किनारे खड़ी गाडिय़ां दुर्घटनाओं को न्यौता देते हैं, एक तो काशीराम चौक से औरदा जाने का मार्ग, ऐसा है कि राहगीर मजबूरन विपरीत दिशा से प्रवेश करने के लिए मजबूर हैं। 

राठी सॉल्वेंट के आसपास सडक़ किनारे हमेशा भारी वाहन खड़े रहती है जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने जूटमिल थाना सहित यातायात विभाग को लिखित ज्ञापन दिया था जिस पर 1- 2 गाडिय़ों पर कार्रवाई करने के कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस और वही ढर्रे पर चल रही है। मोहल्ले वासी दूरभाष के माध्यम से यातायात प्रभारी को कई बार सूचना दे चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तस है। यातायात विभाग द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है किंतु सुबह 10 बजे के शिकायत होने के बावजूद रात के 10 बजे तक वाहन हाईवे सडक़ किनारे खड़ी रहती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news