रायगढ़

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, 20 साल की सजा
04-Jul-2023 3:54 PM
शादी का झांसा दे नाबालिग  से रेप, 20 साल की सजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जुलाई।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर बरगलाते हुए अन्यत्र ले जाने और दैहिक शोषण करने के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की विशेष अदालत ने सोमवार को आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास और अर्थदण्ड से दंडित किया है।

अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि पीडि़ता के पिता द्वारा चौकी जूटमिल में इस आशय की लिखित शिकायत किया गया कि 15 जून 2020 की सुबह 8 बजे वह तथा उसकी पत्नी काम करने के लिए गये थे, शाम को 6 बजे काम से घर तरफ आये तो उसकी छोटी लडक़ी पीडिता घर में नहीं थी, तब उसकी मझली लडक़ी ने उसे बताया कि पीडि़ता 11 बजे दिन में घर से फोटो खींचवाने के नाम से गयी है, जो अभी तक वापस नहीं आयी है। कहने पर आस-पास के रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया किन्तु पीडि़ता का पता नहीं चला। पीडि़ता की जन्मतिथि 14 फरवरी 2005 है, जो कि नाबालिग है, इसके पूर्व में भी कृष्णा मारकण्डे ने पीडि़ता को भगा ले जाने की कोशिश किया था उन्हें शंका है कि पीडि़ता को कृष्णा मारकण्डे बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। 

पीडि़ता के पिता के उक्त लिखित शिकायत के आधार पर थाना जूटमिल में धारा 363 भारतीय दंड संहिता का प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रदर्श पी 6 पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण में अन्वेषण की कार्रवाई प्रारंभ की गयी।

विवेचना के दौरान  19 जून 2020 को पीडि़ता को आरोपी के घर तिल्दा बांधा जिला बलौदाबाजार भांठापारा से बरामद किया गया, पूछताछ पर पीडि़ता ने बताया कि  15 जून 2020 को आरोपी के द्वारा शादी करने बात बोल कर बहला-फुसलाकर कर भगा कर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। पीडि़ता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया जाकर पीडि़ता द्वारा शारीरिक संबंध बनाया जाना बताये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भारतीय दंड संहिता एवं धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पाये जाने से प्रकरण में उक्त धाराएं जोड़ी गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पत्रक तैयार किया। 

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया था। यह मामला उपार्पण पश्चात फास्ट ट्रैक के स्पेशल अदालत में पहुंचा जहां दोनों पक्षों की सुनवाई पश्चात विद्वान न्यायाधीश प्रतिभा वर्मा ने इस मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए दो अलग-अलग धाराओं में 20 वर्ष के कठोर कैद और 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। 

कोर्ट के आदेश में अर्थदण्ड न पटाने पर आरोपी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर ने पैरवी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news