धमतरी

बेटे का दोस्त ही निकला लाखों की चोरी का आरोपी, गिरफ्तार
09-Jul-2023 3:40 PM
बेटे का दोस्त ही निकला लाखों की चोरी का आरोपी, गिरफ्तार

सोने-चांदी के जेवरात से बैंक से गोल्ड लोन लिया, 3 लाख नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  8 जुलाई।
पुलिस ने 11-12 जून की दरिम्यानी रात में हुई चोरी 32 तोला सोना-चांदी एवं नगदी रकम चोरी का खुलासा किया। घटनास्थल एवं आसपास एवं चौक चौराहे में लगे अनेकों सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर आरोपी पकड़ाया। प्रार्थी के पुत्र का करीबी मित्र ही आरोपी निकला। प्रार्थी के घर परिवार से परिचित था। आरोपी के द्वारा चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात से बैंक से गोल्ड लोन लिया। आरोपी के कब्जे से 3 लाख रूपये नगद, बैंक में रखे गोल्ड लोन दस्तावेज तथा पेंचिस आलाजरब,  कार को जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 11-12 जून की दरिम्यानी रात को प्रार्थी मो. शफी निवासी शिव चौक धमतरी स्थित सूने मकान का ताला तोडक़र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम जुमला कीमती 7 लाख  रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक के. के. वाजपेयी अधिकारी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी एवं सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, चौक चौराहे में लगे अनेकों सीसीटीवी फुटेज का खंगाला गया। घटना स्थल के पास लगे फुटेज को बार-बार देखा गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास मंडराते दिखे, हुलिया तरीका वारदात के आधार पर मुखबिर लगाकर लगातार पतासाजी किया जा रहा थी।

 आसपास के सरहदी जिले दुर्ग रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, कांकेर के अलावा प्रार्थी के व्यापार जान-पहचान के बस्तर क्षेत्र में पतासाजी किया जा रहा था। इसी दरिम्यान मुखबीर से सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया के व्यक्ति मोहम्मद जिलानी पिता मोहम्मद हनीफ जगदलपुर निवासी का होना बताया गया।

सूचना तस्दीक व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही पहचान कर गुजर बसर की जानकारी लेकर संदेही मोहम्मद जिलानी (31 वर्ष) वृंदावन कॉलोनी संतोषी वार्ड क्रमांक 27 थाना बोधघाट जिला जगदलपुर को पकडक़र पूछताछ किया गया। 

घटना के संबंध में सही जानकारी नहीं देने पर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कबूल करते हुए बताया कि प्रार्थी मो. शफी निवासी धमतरी के पुत्र शब्बीर मेमन का मित्र हूं, साथ में वनोपज का व्यापार किये हैं, जिससे घर परिवार की जानकारी थी और मित्र शब्बीर 11 जुलाई को हज के लिए सहपरिवार  नागपुर जाने वाले है। जिस आधार पर प्रार्थी के सूने मकान में चोरी करने की योजना बनाकर कार क्रमांक सीजी 28 एन 1133 से जगदलपुर से धमतरी आये और शब्बीर के मकान का रेकी किया।

 देर रात होने पर मकान के पास निर्माणधीन जगह की ओर से घुसकर अपने साथ लाये पेंचिस व छड़ की मदद से मकान का ताला तोडक़र मकान मे रखे आलमारी एवं दीवान के अन्दर से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर अपने साथ जगदलपुर लेकर गया। 

अगले दिन 13 जून को चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात में से कुछ जेवर शहीद पार्क के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जाकर गोल्ड लोन के लिये फार्म भरकर जमा किया, जिसमें मुझे करीब 3,38,000 /- रूपये नगदी गोल्ड लोन मिला। दो दिन बाद धरमपुरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जाकर गोल्ड लोन के लिये फार्म भरकर कुछ जेवर जमा किया, जिसमें मुझे करीब 1,76,000 /- रूपये नगदी गोल्ड लोन मिला। कुछ दिन बाद फिर शहीद पार्क के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जाकर गोल्ड लोन के लिए फार्म भरकर पत्नी सना के माध्यम से कुछ जेवर जमा किया, जिसमें मुझे करीब 42,000 /- रूपये लोन मिला था। जिसमे कुछ पैसे खर्च करना तथा कुछ पैसे उधारी वालों को देना बताया है।

आरोपी की निशानदेही पर आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन के लिए जमा जेवरात के दस्तावेज जब्त किया गया और गोल्ड लोन से मिले और प्रार्थी के घर से मिले नगदी चोरी की रकम करीब 3 लाख रूपये को घर में छिपाकर रखना बताया तथा घटना दौरान पहने हुए कपड़ों को घर में छिपाना बताने से सभी माल मशरूका, दस्तावेज को जब्त किय गया। 
आरोपी को थाना सिटी कोतवाल धमतरी के अपराध धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news