सरगुजा

500 से अधिक स्कूली बच्चे बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ नुमा सडक़ से गुजरने को मजबूर
23-Jul-2023 8:25 PM
500 से अधिक स्कूली बच्चे बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ नुमा सडक़ से गुजरने को मजबूर

जल्दी सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उग्र आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 23 जुलाई।
विकासखंड के ग्राम केवरा का हाईस्कूल रोड की बद से बदतर स्थिति हो गई है। सरपंच-सचिव के खिलाफ ग्रामीण आवाज बुलंद करने की तैयारी में है। 

ज्ञात हो कि प्रतापपुर विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत केवरा है, जिसमें हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में करीब 500 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। रोजाना इतनी संख्या में बच्चे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग आना-जाना करते हैं। इस सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण तथा सडक़ बद से बदतर हो जाने के कारण रोजाना दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है, वहीं बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनकी ड्रेस भी गंदी हो जा रही है। 

 बरसात के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सडक़ में लोगों का चलना दूभर हो गया है। जहां शासन प्रशासन इस पर किसी प्रकार का पहल नहीं कर रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायत भी इस सडक़ को मुरम डलवा कर राहत देने का कार्य नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

 ग्रामीणों का कहना है कि खराब सडक़ के कारण आवागमन बाधित हो रही है। 
उक्त सडक़ निर्माण को जल्दी से जल्दी बनवाने की मांग की जा रही है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news