सरगुजा

एनएच 43 में दर्जनों पुलिया अधूरे, संकेतक भी नहीं
23-Jul-2023 8:28 PM
एनएच 43 में दर्जनों पुलिया अधूरे, संकेतक भी नहीं

   पुलिया के लिए खोदे गड्ढे में पांच बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   
बतौली, 23 जुलाई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बदहाल पुलिये में दुर्घटनाओं में रोक नहीं लग पा रही है। शनिवार को रात में खोदे गए पुलिया में 4-5 मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गए, जिनमें से 3 को चोटें आईं और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

अम्बिकापुर से सीतापुर जा रहे बाइक सवार दो युवक अधूरे पुलिया में गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और अपने मोटरसाइकिल को वहीं छोड़ कर दूसरे वाहन से इलाज के लिए तत्काल अस्पताल चले गए। बाद में स्थानीय युवकों ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को उठाकर किसी तरह नजदीक के सम्राट पेट्रोल पंप के ढाबा में पंहुचा दिए। घायल युवकों के तत्काल अस्पताल चले जाने के कारण उनके बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी। मोटरसाइकिल का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट कर अलग हो गया था। युवकों के छाती और चेहरे में चोटें आई हैं।

दूसरी घटना में मोटरसाइकिल सवार नवीन कुमार शाह लुंड्रा से सामान लेने बतौली आया था। सामान लेकर वापस जा रहा था, तब उसी पुलिये में गिर कर घायल हो गया। मोटरसाइकिल भी सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सामने का हिस्सा टूटकर अलग हो गया। नवीन के पेट,पैर और चेहरे में चोट आई। नवीन को भी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पेट्रोल पंप के ढाबा में छोडऩा पड़ा।दो अन्य मोटरसाइकिल सवार भी इसी पुलिये में गिरकर घायल हो गए। ज्यादा चोट नहीं लगने के कारण वे अपने-अपने घर लमगांव चले गए।

बतौली के राजेश होटल में काम करने वाले शिव गुप्ता ने बताया कि रात्रि 9 बजे होटल को बंद कर अपने घर लमगांव कोट जा रहा था, उसी पुलिये में अनियंत्रित हो गया। कम गति होने के कारण गिरने से बच गया। गिरता तो गम्भीर चोट लगती।

बतौली से अम्बिकापुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में दर्जनों पुलिया अधूरे पड़े हैं, जिनमें संकेतक भी नहीं लगे हैं, जिससे आये दिन मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़’ सडक़ मामले को प्रमुखता से उठाता रहा है। पिछले दिनों भी पुलियों से संबंधित खबर लगाया गया था,परन्तु निर्माण कंपनी टीबीसीएल और राष्ट्रीय राज्यमार्ग निर्माण विभाग इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news