धमतरी

आजादी का जश्न, शान से लहराया तिरंगा
16-Aug-2023 3:39 PM
आजादी का जश्न, शान से लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16 अगस्त। बारिश के मौसम में खिली धूप के साये में इस बार स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रशासन से जारी एक सर्कुलर की आड़ लेकर नगर एवं जनपद पंचायत ने दशकों से चली आ रही परंपरा को खंडित करते हुए खेल मैदान को सूना छोड़ दिया। नागरिक मंच ने यहां तिरंगा फहराया।

15 अगस्त को कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने गृह वार्ड में ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत में अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने, जनपद पंचायत में अध्यक्ष शारदा साहू ने एवं कृषि मंडी में अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने ध्वजारोहण किया। 

पीजी कॉलेज में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू, जिला सहकारी बैंक में मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने, कांग्रेस भवन में अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने तिरंगा फहराया। शासकीय एवं निजी संस्थानों में विभाग प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। 

इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में संबंधित पार्षदों एवं गणमान्य जनों ने तिरंगा फहराया। निजी एवं शासकीय स्कूलों में प्राचार्य एवं समिति प्रमुखों ने झंडा लहराया।

ज्ञात हो कि यहां राष्ट्रीय पर्व के मौके पर स्थानीय खेल मेला मैदान में भव्य आयोजन की दशकों पुरानी परंपरा रही है, जिसमें पक्ष विपक्ष के नेता कार्यकर्ता एवं देशप्रेमी नागरिक एक साथ मिलकर राष्ट्रध्वज को सलामी देते थे, लेकिन इस बार जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने इससे हाथ खींच लिया। जिसको लेकर नगरवासियों ने भी तीखी नाराजगी जताई। 

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल को सूना और उपेक्षित देख नागरिक मंच को आगे आना पड़ा। संयोजक योगेश कुर्मी की अगुवाई में की गई तैयारियों के बाद देशभक्तों की बड़ी भीड़ के बीच नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने खेल मेला मैदान में तिरंगा फहराया। 

नगर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय, निजी, अर्ध शासकीय दफ्तरों, समाजिक एवं धार्मिक स्थलों के अलावा घरों में भी राष्ट्रध्वज लहराकर आजादी का जश्न मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news