धमतरी

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
01-May-2024 2:46 PM
दोहरे हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 मई।
पुलिस ने बीते दिनों भैंसबोड़ में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 नाबालिगों सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को बिरेझर चौकी के भैंसबोड गांव में शादी का कार्यक्रम था। लडक़ी वालों के यहां तिल्दा नेवरा से बारात गई थी। डीजे चल रहा था और बाराती नाच रहे थे। इसी बीच युवकों में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। कुछ युवकों ने चाकू मारकर दो युवकों की जान ले ली। हत्या के बाद से युवक फरार थे। सबूत नहीं होने चलते पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पा रही थी।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बारात में नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ था। कुछ बाराती चाकू लेकर भी बारात में पहुंचे थे। घरातियों को ओर से उनको मना भी किया गया, लेकिन वो नाचने के दौरान गुंडागर्दी करते रहे। चाकू चलाने वालों में दुल्हन का एक देवर भी शामिल रहा। बाकी लोग उसके दोस्त थे जो हत्या की वारदात में शामिल रहे। चाकूबाजी की घटना के बाद शादी का कार्यक्रम भी रुक गया।

एएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि हत्याकांड की घटना के बाद से सभी बदमाश फरार थे। पुलिस ने बड़ी ही सतर्कता के साथ सभी बदमाशों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बारात लगने के दौरान सभी लोग डीजे पर डांस कर रहे थे, इसी दौरान लडक़ी पक्ष वालों से इनका विवाद हो गया था। मामूली विवाद पर इन लोगों ने दो लोगों को चाकू मार दिया। 

शादी विवाद के दौरान अक्सर वाद विवाद हो जाता है। धमतरी में जिस तरह से मामूली विवाद में दो लोगों की जान चली गई उसको लेकर आज भी उनके परिवार वाले दुखी हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके परिवार वाले भी परेशान हैं। एक मामूली विवाद ने सात लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी। इस मामले में दो नाबालिग सहित नरोत्तम ध्रुव (18), आयुष साहू (19) व पोखराज यादव (21) को गिरफ्तार किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news