धमतरी

के.एल.कालेज के छात्रों ने जैविक कीटनाशी बना कर जीवंत प्रदर्शन किया
30-Apr-2024 3:42 PM
के.एल.कालेज के छात्रों ने जैविक कीटनाशी बना कर जीवंत प्रदर्शन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 30 अप्रैल। के.एल . उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह, धमतरी के चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव शिक्षा अंतर्गत ग्राम लोहरसी के किसानों एवं ग्रामवासियों को जैविक कीटनाशी बनाकर जीवंत प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में जीवामृत, नीम ऑयल, लहसुन, बेलपत्र, गोमूत्र से कीटनाशक बनाकर, किसानों को जीवंत प्रदर्शन दिखाया तथा इससे होने वाले फायदे की भी जानकारी दिया। रसायनिक कीटनाशी दवाओं से उत्पादित फसलों एवं मानव जीवन में हो रहे संकट को ध्यान में रखते हुए ,जैविक उत्पादों से कीट नियंत्रण करने के उपायों पर बल दिया जा रहा है।

चतुर्थ वर्ष के ग्रुप ई द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। ग्रुप लीडर योगेश पटेल तथा ग्रुप के सदस्य सुरभि वर्मा, वर्षा गुप्ता, उज्वला कंवर, उमाशंकर, विनोद साहू, विवेक चक्रधारी, यमन साहू, योगाकांत ,त्रिभुवन आदि छात्रों ने इसका संचालन एवं क्रियान्वयन किया।

इस अवसर पर ग्राम के किसान घनाराम सोनकर, शशि सोनकर, मंजू बाई एवं अन्य महिला समूह के कृषकों एवं ग्राम वासियों की उपस्थित उल्लेखनीय रही। महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पांडे एवं विषय शिक्षिका उमा साहू, केसरी साहू एवं गीतेश्वर पाठक द्वारा इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news