रायगढ़

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चलाया विशेष जांच अभियान
04-Sep-2023 3:45 PM
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चलाया विशेष जांच अभियान

बार्डर एरिया और चेक पोस्ट में रखी जा रही निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 सितंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बीते रात कलेक्टर रायगढ़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा स्वयं जिले के विभिन्न चेक पोस्ट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया। सभी चेक पोस्ट एवं प्रमुख मार्गों पर अधिकारियों के साथ जवानों द्वारा वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहन के डिक्की के साथ-साथ कागजातों को भी चेक किया गया तथा बिना कागजात और नियम विरूद्ध वाहन चलाते पाये गये वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

एडिशनल एसपी संजय महादेव एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा हमीरपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तमनार थाना क्षेत्र से आज सुबह घर से बिना बताए लापता हुआ युवक (25)  मिला। युवक कुछ परेशान लग रहा था पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक घर पर बिना बताए कहीं जा रहा था, परिजन थाना तमनार में आज उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, दस्तयाब गुम इंसान को थाना लाकर परिजनों की उपस्थिति में दस्तयाबी पंचनामा तैयार कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

चुनावों को देखते हुये दिगर राज्यों से मादक पदार्थों व आपत्तिजनक सामाग्रियों की तस्करी रोकने तथा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news