रायगढ़

तेंदूपत्ता संग्राहक जिनके भुगतान लंबित, उनके लिए विभाग ने जारी की राशि
05-Sep-2023 5:11 PM
तेंदूपत्ता संग्राहक जिनके भुगतान लंबित, उनके लिए विभाग ने जारी की राशि

 53 समितियों के लिए 6 करोड़ 11 लाख जारी  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर।
बंगुरसिया हमीरपुर समिति के तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता खरीदी उपरांत भुगतान नहीं मिल पाने के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ रायगढ़ स्टाइलो मंडावी ने बताया कि वर्ष 2023 के तेंदूपत्ता खरीदी का रायगढ़ वन मंडल में 19 करोड़ रुपए का भुगतान होना था। जो कि छ.ग.राज्य लघु वनोपज संघ से सीधे संग्राहकों के खाते में ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए उनकी खाते व अन्य जानकारी के साथ केवाईसी अपडेट किया गया है।

रायगढ़ वन मंडल में लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि संग्राहकों के खाते में ऑनलाइन डाली जा चुकी है। किंतु ऐसे संग्राहक जो ऑनलाइन भुगतान के लिए अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाए थे उनका ही भुगतान लंबित था। ऐसे संग्राहकों के लिए छ.ग.राज्य लघु वनोपज संघ से विशेष अनुमति लेकर समितियों के खाते में भुगतान की राशि आरटीजीएस से जारी कर दी गई है। करीब 6 करोड़ 11 लाख रुपए इसके लिए जारी किए गए हैं।


डीएफओ स्टाइलो मंडावी ने बताया कि तेंदूपत्ता खरीदी का भुगतान छ.ग.राज्य लघु वनोपज संघ से सीधे संग्राहक के खाते में होना है। इसके लिए संग्राहकों का केवाईसी अपडेट किया जाना था, जिसके पश्चात राज्य से ही सीधे उनको भुगतान की राशि जारी होना था। 


अधिकांश संग्राहकों ने खाते आदि का डाटा अपडेट करवा लिया था, जिससे उनके खाते में राशि खरीदी के उपरांत ही आ गई थी। किंतु जो लोग जानकारी अपडेट नही करवा पाए थे उनके भुगतान में हो रहे विलंब को देखते हुए, उक्त समितियों में संग्राहकों को खरीदी की राशि दिए जाने के लिए विशेष अनुमति ली गई।


 जिसके पश्चात आरटीजीएस के माध्यम से समितियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई है। जिसे संग्राहकों को अंतरित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news