रायगढ़

असफल होने पर भी हार न मानें-सारिका
07-Sep-2023 3:52 PM
असफल होने पर भी हार न मानें-सारिका

सीजीपीएससी में पहले ही प्रयास में सफल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 सितंबर।
छत्तीसगढ़ की पीएससी परीक्षा में रायगढ़ की सारिका मित्तल ने पहला स्थान हासिल किया है। अपने आप को सबसे पहले मुकाम पर पहुंच जाने की खुशी सारिका के चेहरे पर देखते ही बनती है। रायगढ़ की होनहार बेटी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अबरार अहमद के बाद माता-पिता और दोस्तों को दिया है।

छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के परिणाम आने के बाद टॉपर सारिका ने बताया कि सफलता के पीछे सच्ची लगन और परीक्षा पर पूरा फोकस जरूरी है। आज के दौर में असफलता से निराश छात्रों के लिए भी टिप्स देते हुए कहा कि निराशा हाथ लगने से हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपनी कोशिश करते रहनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में सारिका ने कहा कि बचपन से ही उन्होंने अच्छी शिक्षा के लिए मेहनत जारी रखी थी और आगे भी ये कोशिश करते रहेगी। वो कहती हैं कि आज की प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सारिका मित्तल बचपन से ही ऊंचे स्थान पर पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए यहां तक पहुंची है।


बड़ी सफलता मिलेगी ये सोचा नहीं था- माता-पिता

अपनी लाड़ली बेटी द्वारा बड़ा मुकाम हासिल करने की जानकारी मिलते ही सारिका के माता-पिता भी काफी खुश हैं और वे कहते हैं कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में न केवल होशियार है बल्कि हमेशा वह परीक्षा की तैयारी के लिये लगी रहती थी। माता-पिता बताते हैं कि उन्हें अपनी लाडली पर गर्व है और पूरा परिवार इस खुशी के अवसर पर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा है। 
पिता का कहना था कि उनकी बेटी 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। लेकिन सफल नहीं हो पाई जिसके बाद अबरार का मार्गदर्शन मिला और पीएसपी की तैयार की और पहली बार में सफलता मिल गई। वहीं सारिका की मां भी अपनी बेटी पर गर्व करते हुए बताती है कि उन्हें भरोसा था कि उनकी बेटी नाम रोशन करेगी, लेकिन इतनी बड़ी सफलता मिलेगी ये सोंचा नहीं था। बेटी ने नाम रोशन किया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है।  

बहरहाल पहली बार छत्तीसगढ़ की पीएसपी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जहां महिलाओं ने बाजी मारी है, वहीं रायगढ़ की सारिका ने भी अपनी मेहनत के जरिये बड़ा मुकाम हासिल करते हुए रायगढ़ जिले का नाम रोशन करते हुए अपनी मेहनत से सफलता की बुलंदियों को छू लिया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news