बस्तर

साथी छोडक़र भागे, लडक़र बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 सितंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के सालेपाल में रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची पर बुधवार की सुबह एक भेडिय़ा ने अचानक से हमला करते हुए उसके पैर को काट लिया। इसके बाद साथ में गए लोग मौके से भाग निकले। बच्ची ने किसी तरह से भेडिय़ा से बचकर भाग कर घर पहुंची। उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से उसे 108 की मदद से मेकाज लाया गया।
घायल बच्ची प्रमिला ने बताया कि रोज की तरह अपने घर से पानी का बर्तन लेकर गांव के 20 से 25 बच्चों के साथ करीब 200 मीटर दूर पानी भरने के लिए सुबह 4 बजे के लगभग निकली हुई थी, जैसे ही वह जंगल के पास पहुंची, तभीपास के झाडिय़ों में छुपे भेडिय़ा ने अचानक प्रमिला पर हमला कर दिया।
हमले के तत्काल बाद साथ गए बच्चे मौके से भाग निकले, जिसके बाद प्रमिला ने किसी तरह भेडिय़ा से लड़ाई लडऩे की कोशिश की। भेडिय़ा ने बच्ची के पैर में काट लिया। बच्ची किसी तरह से भेडिय़ा से लडक़र मौके से भाग कर अपने घर पहुंचीं।
घायल बच्ची को बेहतर उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे 108 की मदद से मेकाज में भर्ती किया गया है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है, वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गांव में बच्चों को शाम व सुबह अकेले न निकलने की सलाह दी गई है, साथ ही गांव के लोग जंगल में डंडा लेकर भेडिय़ा के तलाश कर रहे हैं।