रायपुर

विवि को अपने हर कोर्स की जानकारी वेबसाईट पर लोड करनी होगी अन्यथा यूजीसी लगाएगा जुर्माना
21-Sep-2023 8:17 PM
विवि को अपने हर कोर्स की जानकारी वेबसाईट पर लोड करनी होगी अन्यथा यूजीसी लगाएगा जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 सितंबर। यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे सभी डिग्री प्रोग्राम और कोर्स समेत माध्यम (रेगुलर, ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड) की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करें।

इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून, पैरा मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, नर्सिंग समेत 18 प्रोग्राम में ऑनलाइन ओर दूरस्थ शिक्षा मोड माध्यम की डिग्री मान्य नहीं है। इन प्रोग्राम की पढ़ाई को मान्यता देने वाली संस्थाओं ने भी इन कोर्स को मंजूरी नहीं दी है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को छात्रों के नाम पब्लिक नोटिस निकाला है। इसमें ऑनलाइन डिग्री और डिस्टेंस लर्निंग मोड से डिग्री की मान्यता को लेकर सूचना दी गई है। इसमें लिखा है कि स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रों के पास ऑनलाइन डिग्री और डिस्टेंस लर्निंग मोड का भी विकल्प है। लेकिन सभी डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड के माध्यम से नहीं की जा सकती है। इसलिए वे इन दोनों माध्यमों से किसी विश्वविद्यालय, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिला ले रहे हैं तो पहले यूजीसी की वेबसाइट पर संबंधित संस्थान, कोर्स और प्रोग्राम की मान्यता जांच लें। इसके अलावा वे संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर भी कोर्स और प्रोग्राम की मान्यता की जांच कर सकते हैं। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वे यूजीसी को ईमेल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन कोर्स पर है रोक

इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, पैरा मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, नर्सिंग, ऑक्यूपेशनल थेरेपी एंड अदर पैरा मेडिकल डिस्पिलीन, आर्किटेक्चर, हॉर्टिकल्चर,कैटरिंग, एविएशन, विजुअल ऑर्ट एंड स्पोर्ट्स, एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, पाकशास्त्र, भौतिक चिकित्सा की पढ़ाई ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग माध्यम से नहीं हो सकती है। इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर में योग, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट प्रोग्राम की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई पर भी रोक लगाई गई है।

इन विवि को यूजीसी ने किया प्रतिबंधित

यूजीसी ने नियमों का उल्लंघन करने पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, महाराष्ट्र में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन डिग्री, श्री वैकेंटेश्वरा यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और पेरियार यूनिवर्सिटी तमिलनाडु मेें ओपन एंड डिस्टेसं लर्निंग प्रोग्राम से पढ़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए छात्र इन विश्वविद्यालयों में दाखिले से पहले सभी जानकारी प्राप्त कर लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news