रायपुर

ग्रीष्मकालीन स्कूल में बाइबल की पढ़ाई
25-Apr-2024 10:14 PM
ग्रीष्मकालीन स्कूल में बाइबल की पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। प्रदेश में स्कूलों में गर्मी की छुट्टी प्रारंभ हो गई है। इसी के साथ बच्चों को धर्म, संस्कृति व कला में पारंगत करने के लिए वेकेशन बाइबल स्कूल भी प्रारंभ हो गए हैं।  सीएनआई द्वारा  तेलीबांधा संडे स्कूल के लिए 22 से 29 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक वीबीएस लगाया जा रहा है। सरकारी कुएं के पास मीनाक्षी दास के निवास पर इसका आयोजन हो रहा है। पादरी अब्राहम दास, अनीता पॉल, शरण टिर्की, जैकलीन बिशाल व सुधा दास शिक्षक के रूप में क्लास ले रहे हैं। इसी तरह सेंट पॉल्स कैथेड्रल में भी 2 से 12 मई सुबह 7 से 11 बजे तक वीबीएस होगा। इसके लिए संडे स्कूल शिक्षिका नेहा पिल्लई व पल्लवी मिंज तैयारी में लगी हैं।मुख्य ध्येय है - अंडर हिस विंग्स। सेंट पॉल्स कैथेड्रल वीबीएस के लिए. पालक पास्ट्रेट कमेटी व संडे स्कूल शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news