रायपुर

भाकपा, माकपा नेताओं ने कांग्रेस के लिए वोट मांगा
25-Apr-2024 10:16 PM
भाकपा, माकपा नेताओं ने कांग्रेस के लिए वोट मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। इंडिया गठबंधन के दलों ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से भाजपा को हराने का आग्रह किया। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा में भाकपा, माकपा और आप  नेताओं ने कहा कांग्रेस को वोट दें। इन दलों के स्थानीय नेताओं ने देश में मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बदतर अर्थव्यवस्था, नोटबंदी , जी एस टी के जरिए दवाई तक की बढ़ती कीमतों, कोरोना में हुई मौतों और दलित आदिवासी की दयनीय हालत के लिए भाजपा जिम्मेदार है।

 माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य धर्मराज महापात्र, प्रदीप गभने, समाजवादी पार्टी के नवीन गुप्ता, आम आदमी पार्टी के सूरज उपाध्याय, भाकपा माले के नरोत्तम शर्मा, कांग्रेस के गिरीश दुबे इस संयुक्त पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे।

सीपीएम नेता धर्मराज महापात्र ने कहा कि दस साल के भाजपा राज के बाद देश आज एक ऐसे संकट के मुहाने पर पहुंच गया है, जहां गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तो चरम पर है ही ; देश में लोकतंत्र, भाईचारा, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के बुनियादी मूल्य जिस संविधान से निकले हैं, उसे बचाने का सवाल भी सबसे ऊपर आ गया है। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह फिर से सत्ता में इसलिए आना चाहती है कि बहुमत के बल पर संविधान को बदल दे, ताकि एक धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक गणराज्य को  वह बदल सके, जहां देश के अल्पसंख्यक समुदायों सहित आदिवासी, दलितों और आर्थिक रूप से पिछड़ी बहुमत जनता को दोयम स्थिति में धकेल दिया जाएगा।  इसलिए लोकसभा के ये चुनाव देश की जनता की रोजी-रोटी को बचाने और उसके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ संविधान को बचाने के लिए भी होने वाला चुनाव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news