रायपुर

टिकट के दावेदार मिले पर्यवेक्षक से विधायकों ने भी की चर्चा
22-Sep-2023 7:21 PM
टिकट के दावेदार मिले पर्यवेक्षक से विधायकों ने भी की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह से मुलाकात की। कई दावेदारों से पर्यवेक्षक ने अलग से चर्चा की। इससे परे रायपुर ग्रामीण के ज्यादातर नेताओं ने एकमतेन होकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा को प्रत्याशी बनाने की मांग की।

पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह ने रायपुर जिले की विधानसभा सीटों के दावेदारों से शुक्रवार को मुलाकात की। रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पर्यवेक्षक से मुलाकात कर रायपुर ग्रामीण सीट से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के लिए टिकट मांगा है। इससे परे पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, और अभनपुर के विधायक धनेन्द्र साहू ने अलग से चर्चा की है।

धरसींवा से टिकट के दावेदार प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भी प्रीतम सिंह से मिलकर अपनी दावेदारी की है। इसके अलावा शुक्ला के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ-साथ सरपंचों ने भी उन्हें टिकट देने की वकालत की है। मौजूदा विधायक अनिता शर्मा भी टिकट मांग रही हैं। अनिता के समर्थन में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य  प्रमोद तिवारी, और पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी प्रीतम सिंह से अलग से चर्चा की है।

रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा भी धरसींवा से टिकट मांग रहे हैं। उनके अलावा दुर्गेश वर्मा ने भी दावेदारी की है। यही नहीं, बलौदाबाजार से पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, और पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने भी प्रीतम सिंह से मिलकर दावेदारी की है। तिल्दा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सोनी भी टिकट मांग रहे हैं। रायपुर शहर के दावेदारों ने भी प्रीतम सिंह से मिलकर अपनी दावेदारी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news