रायपुर

26 को कैबिनेट से पहले लामबंद हो रहे कर्मचारी
23-Sep-2023 3:51 PM
26 को कैबिनेट से पहले लामबंद हो रहे कर्मचारी

27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का नहीं मिल रहा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। 26 सितंबर को बुलाई गई  कैबिनेट की बैठक को देखते हुए कर्मचारी संगठन एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो रहे हैं। अनियमित, संविदा कर्मचारी

आज,कल  नवा रायपुर के धरनास्थल में सर्व विभागीय संविदा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपनी मांगो को लेकर सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के लिए समय मांगा है ।

आज प्रदर्शन में संविदा कर्मचारी सरकार के वादों की बारात निकाली जाएगी। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी जुटेंगे, और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।

सर्व विभाग की संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा पौने 5 साल बीत जाने के बाद भी सरकार हमारी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं कर पाई है। सरकार तक अपनी आवाज फिर से पहुंचाने के लिए हम प्रदर्शन कर सरकार के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मचारियों के 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की थी। लेकिन प्रशासन की अपेक्षा के चलते कर्मचारी 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि से वंचित है। पूर्व में अपनी नियमतिकरण की मांग को लेकर प्रदेश के 45 हजार संविदाकर्मी आंदोलन कर रहे थे। और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हमने 2 अगस्त को अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था। लेकिन आज भी संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण के इंतजार कर रहे है।

फेडरेशन की मांगें

1. डीए के 2019 से लंबित एरियर्स राशि का भुगतान। 2. सातवें वेतनमान के अंतिम किस्त का भुगतान।  3. चार स्तरीय समयमान वेतनमान को सभी के लिए  लागू करना। 4. सभी विभागों में सभी संवर्ग में एक समान भर्ती नियम का पालन। 5. सभी संवर्ग में नियुक्ति दिनांक से सेवानिवृत्त होने के पहले पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के नियम। 6. अर्जित अवकाश समर्पण की सीमा 300 दिवस 7. पुराने पेंशन योजना के पात्रता की गणना सेवानियुक् की तिथि से करने की आदेश। 8. वेतन विसंगति के विषय पर पिगुआ समिति के रिपोर्ट एवं आदेश जारी किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news