रायपुर

हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के मकानों से खिडक़ी, दरवाजे पार
23-Sep-2023 3:58 PM
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के मकानों से खिडक़ी, दरवाजे पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। राजधानी में चोरों का आतंक। कालोनियों के सूने मकानों को अपना निशाना बना रहें है। मकान का ताला तोडक़र अंदर जो सामान मिलता उसे चुरा ले जाते है। ऐसा ही मामला सेेजबहार के बोरिया कला हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हो गई। जोन 10 के उप अभियंता ने कालोनियों में चोरी हाने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।

अतुल सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी2017  बोरिया कला में बने हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान में अज्ञात चोर मकान में लगे खिडक़ी देरवाजा पीवीसी पाईप और पानी की टंकी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। जिसमें बदमाश सूने मकान में तोडफ़ोड़ और मकान में लगा सामान की चोरी की जा रही है। इसकी जानकारी होते ही जोन 10 के सब इंजीनियर ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 457,380,427 का अपराध दर्ज किया है। वहीं कालोनी के आसपास रहने वालों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।

मौदहापारा में चोरी

पटवा काम्पलेक्स के सामने पार्किगं में रखी बाईक चोरी हो गई।अज्ञात चोर बाईक का लॉक खोल उसे चूरा ले गया।  दरअसल लगभग एक माह पहले  सै. कासीम अली ने अपनी स्कूटी सीजी 04 केडी 3314 को खड़ी किया हुआ था। काम्पलेक्स में ही दुकान होने के कारण वह उसे वहीं छोड़ गया। लगभग एक महीने बीत जाने के बाद कासीम ने पार्किगं में जाकर देखा तो उसकी स्कूटी वहां नहीं था।

 जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  पुलिस ने सै. कासीम अली की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज  कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोर की तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news