रायपुर

पुलिस, परिवहन अमले ने 8 महीनों में 122.52 करोड़ वसूले
23-Sep-2023 7:54 PM
पुलिस, परिवहन अमले ने 8 महीनों में 122.52 करोड़ वसूले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितम्बर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सडक़ दुर्घटनाओं के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सुरक्षित यातायात व्यवस्था सहित प्रभावी कार्ययोजना के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जैन ने पुलिस परिवहन, सडक़ विभाग के अफसरों से ब्लैक स्पॉट एवं सडक़ों के मुख्य मार्ग में जंक्शन में सुधार कार्य, स्ट्रीट लाइटिंग संकेतक, ट्राफिक कॉम्बिंग के उपाय सहित सडक़ों पर अतिक्रमण रोकने संबंध में व्यापक चर्चा की।  बैठक में डीजीपी श्री अशोक जुनेजा विशेष रूप से मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने सडक़ दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए सडक़ों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्यों को तेजी से करने के निर्देश लोनिव,  राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचएआई के अधिकारियों को दिए।  नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को सडक़ों पर वाहन चालकों के डलिए साइनबोर्ड लगाने, सडक़ों, फुटपाथ तथा पार्किंग स्थलों के अतिक्रमण हटाने, सडक़ों पर आवारा पशुओं को हटाने, तथा स?कों में सडक़ सुरक्षा उपायों की व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सडक़ दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए इस वर्ष  जनवरी से अगस्त तक 8 महीनों में  3,18,169 प्रकरणों में चालान कर 13 करोड़ 52 लाख 78 हजार 950 रूपए शमन शुल्क वसूल किया । परिवहन विभाग ने भी जनवरी से अगस्त तक 5,71,425 प्रकरणों में  करीब 108 करोड़ 98 लाख 55 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल किए गए।

अंतर्विभागीय लीड ऐजेंसी के अध्यक्ष  संजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं वाले  चिन्हित 118 ब्लैक स्पॉटस में से 84 में सुधार कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 68 प्रक्रियाधीन, 3972 में से 2100 जक्शंन में सुधार कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, 1872 प्रक्रियाधीन। 09 ट्रक ले बाय पूर्ण, 21 प्रगति पर तथा 241 बस ले बाय पूर्ण, 179 प्रगति पर, 02 रेस्ट एरिया पूर्ण, 04 प्रगति पर हैं।

राज्य के आठ जिलों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव में आटोमेटिक फिटनेस सेंटर की स्थापना करने की कार्यवाही की जा रही है। रायपुर जिले में यह प्रारंभ किया जा चुका है। परिवहन विभाग द्वारा अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एवं परिवहन उडनदस्ता के द्वारा ओव्हरलोडिंग की जांच हेतु सात वे-पेड का उपयोग उडनदस्ता के द्वारा किया जा चुका है। इसी क्रम में कुल 14 स्थानों पर वे-ब्रीज की स्थापना की गई है। शेष स्थानों पर वे-ब्रीज की स्थापना की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।  बैठक में परिवहन विभाग के सचिव  एस.प्रकाश, वित्त विभाग के सचिव अंकित आनंद, शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस.भारतीदासन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात प्रदीप गुप्ता, छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक  सारांश मित्तर, विशेष सचिव खनिज विभाग एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा  जयप्रकाश मौर्य, लोक निर्माण विभाग के सचिव  आलोक कटियार और गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, नेशनल हाईवे, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news