सूरजपुर

नौकरी के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो फैला,जांच के लिए पहुंची टीम
28-Sep-2023 11:35 PM
नौकरी के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो फैला,जांच के लिए पहुंची टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 28 सितंबर।  नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में छत्तीसगढ़ सरकार संचालनालय ने मामला को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिले के अधिकारियों को जवाब तलब करते हुए जांच के निर्देश दिए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक टीम जांच के लिए पहुंची।

गौरतलब है कि 1 लाख 20 हजार रुपए का रिश्वत सहित बकरा मुर्गा दारू के मांग करने वाले आरएमओ एवं  कंपाउंडर  का वीडियो वायरल होने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया।

इसकी गंभीरता से जांच करने हेतु सूरजपुर सीएमओ आर एस सिंह ने मामला के जांच के लिए टीम गठित करते हुए प्रतापपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय सिंह एवं राजेश वर्मा सहित जांच टीम गठित करते हुए तत्काल मामला के बयान एवं सत्यता एवं गंभीरता से जांच करने के लिए ग्राम नवाडीह  पड़ीपा में भेजे।

डॉक्टरों ने परिजन एवं गांव के सरपंच दिलबोध पैकरा सहित शैलेश बाबा मरकाम रितेश यादव मोहन सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीणेंा की मौजूदगी में बयान दर्ज किया गया, वहीं ग्रामीणों ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी की मांग की नहीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

डॉ. विजय सिंह से चर्चा के दौरान बताया -शासन के आदेश अनुसार मामला की गंभीरता से जांच की गई, जहां पर जांच सत्य पाया गया है, वहीं पर अग्रिम कार्रवाई  हेतु अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news