रायगढ़

बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 16 ट्रेनें फिर रद्द
29-Sep-2023 4:44 PM
बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 16 ट्रेनें फिर रद्द

चौथी लाइन का निर्माण व विद्युतीकरण

रायगढ़, 29 सितम्बर। मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच 2 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच जहां कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। इसका कारण बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य और विद्युतीकरण है। इससे यात्रियों की मुसीबत दोगुना बढ़ जाएगी।

इस ब्लॉक से 16 ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिनमें लंबी दूरी की भी शामिल हैं। वहीं चार एक्सप्रेस को मार्ग बदलकर चलाने की सूचना मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने जारी की। अक्टूबर के पहले सप्ताह से लेकर 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का काम तेजी से चलेगा। अभी वर्तमान में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चैथी लाइन का निर्माण एवं विद्युतीकृत का कार्य एक साथ किया गया है।

रेल अफसरों के अनुसार इस सेक्शन में लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लाजकुरा एवं ब्रजराजनगर स्टेशनों के बीच एक नए लोकेशन पर परिवर्तित किया जा रहा है। इस वाई-कर्व को परिवर्तित करने से अप एवं डाउन दोनों दिशाओ की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को कराने के लिए 2 से 18 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं, जिनमें ज्यादातर यात्री सफर करते हैं। 2 से 18 अक्टूबर तक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रायगढ़ व झारसुगुडा के बीच 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पैसेंजर बनकर चलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news