रायगढ़

आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई ठप-अरूणधर
29-Sep-2023 9:36 PM
आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई ठप-अरूणधर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 सितम्बर। देश-दुनिया में जाकर छत्तीसगढ़ के शिक्षा मॉडल का ढिंढ़ोरा पीटने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की झूठ के पोल खुलते जा रहे हंै। सरकारी और आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई ठप है। शिक्षकों की पदोन्नति और पदस्थापना में भ्रष्टाचार जिसे कोर्ट की लताड़ के बाद प्रदेश सरकार को स्वीकारना पड़ा, किसी से छिपा नहीं है। उक्त बातें कहते हुए जिला भाजपा महामंत्री अरुणधर दीवान ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल के माध्यम से विश्वस्तरीय शिक्षा देने का दावा करने वाली भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में 56 हजार से अधिक शिक्षकों के खाली पद नहीं भर पाई है।

छत्तीसगढ़ के जिस शिक्षा मॉडल और बेहतरीन सरकारी स्कूलों का भूपेश बघेल दम भरते रहते हैं उसकी असलियत जनता के सामने आने लगी है। स्कूलों में अभी तिमाही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। कई जगह तो स्कूल के बच्चों और पालकों ने मिलकर स्कूल में तालाबंदी तक की, लेकिन भूपेश सरकार नींद से नहीं जागी। और तो और जिन स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बेहत्तर शिक्षा देने का दावा भूपेश बघेल करते हैं वहां के परीक्षा परिणाम बहुत ही खराब रहे हैं।

श्री दीवान ने बताया कि रायगढ़ जिले में 238 ऐसे स्कूल हैं जहां एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई चल रही है। सबसे खराब स्थिति तो जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में है।

 इसमें लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा और तमनार में ज्यादा शिक्षकों की कमी है। लैलूंगा में 250, धरमजयगढ़ में 298, घरघोड़ा में 139, तमनार में 104 और खरसिया ब्लॉक में 113 शिक्षकों की कमी है। पुसौर ब्लॉक में भी 110 शिक्षकों की कमी है।

जिस स्वामी आत्मानंद स्कूल का ढोल पीटकर भूपेश के शिक्षा मॉडल का गुणगान किया जा रहा है, वहां भी रेगुलर तो छोडि़ए संविदा शिक्षकों की भर्ती भी स्कूल खुलने के चार माह बाद भी नहीं कर पाए हैं।

अरुणधर ने कहा कि विधानसभा में तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया था कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 56 हजार 232 पद खाली हैं। इनमें प्राथमिक शाला में 27150, पूर्व माध्यमिक शाला में 19619, हाई स्कूल में 2515 और हायर सेकंडरी स्कूल में 6948 शिक्षकों की कमी है। यह सरकार की खोखली शिक्षा नीति को दर्शाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news