रायपुर

जयश्री संगीत प्रस्तुति के लिए जा रही यूरोप यात्रा पर
02-Oct-2023 7:53 PM
जयश्री संगीत प्रस्तुति के लिए जा रही यूरोप यात्रा पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की गायिका जयश्री नायर आने वाले तीन महीनो में यूरोप के  सात से नौ देशों में भारतीय गायन शैली की अलग-अलग विधाओं में प्रस्तुति देंगी। इनमे शास्त्रीय संगीत के अलावा गज़ल भजन आदि होंगे। जर्मनी, निदरलैंड, स्वीडन, बेल्जियम, स्विजरलैंड इत्यादि देशों में अपने भारतीय संगीत समूह - अनुभूति ग्रुप के साथ प्रस्तुति देंगी।

बात दें कि जयश्री नायर इससे पहले जर्मनी बेल्जियम, स्वीटजरलैंड, निदरलैंडस, स्वीडन, पोलैंड, डेनमार्क, फ्रांस में प्रस्तुति दी चुकी हैं। जयश्री 4 साल की उम्र से ही शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रही है। और अब खुद एक  संस्था जयश्री म्यूजिक़ एकेडमी का संचालन करती हैं।

इसका श्रेय जयश्री अपने गुरु स्वर्गीय अमिताभ गुप्ता और अपनी माता रुक्मणी नायर को देती हैं। जय श्री नायर पद्म भूषण तीजन बाई से बहुत ही प्रभावित हैं और वह अपनी जन्मभूमि छत्तीसगढ़ के लोक संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की चाह रखती हैं। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ का संगीत बहुत ही अलग और मिट्टी की खुशबू की तरह है, जिसे दुनिया को सुनना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news