रायपुर

गांधी तो याद किए गए, शास्त्री प्रतिमा स्थल पर कोई नहीं पहुंचा
02-Oct-2023 8:05 PM
गांधी तो याद किए गए, शास्त्री प्रतिमा स्थल पर कोई नहीं पहुंचा

रायपुर, 2 अक्टूबर। सोमवार को देश के दो महापुरूषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती थी। इस मौके पर प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने श्रध्दांजलि सभाएं आयोजित किया । नगर निगम ने भी डीकेएस चौक पर शास्त्री जी के प्रतिमा स्थल पर आयोजन की तैयारी की थी। छोटा सा शामियाना भी लगाया था । लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि न तो निगम का न कांग्रेस, भाजपा का  दोपहर तीन बजे तक यहां श्रध्दावनत के लिए नहीं पहुंचा । निगम ने इसकी सूचना कल ही जारी कर दी थी। हालांकि निगम ने अपने मुख्यालय में राष्ट्रपिता को श्रध्दांजलि अर्पित की ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री और शायर हाजी हसन अली की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर खनिज निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन भी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने सादगी से जीवन जिया और अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में अर्पित कर दिया।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहाँ राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री हरिचंदन ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी पुष्पांजलि दी।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव  अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव दीपक अग्रवाल, नियंत्रक श्री संजय विश्वकर्मा सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।राज्यपाल श्री हरिचंदन ने इस अवसर पर गांधी जी और शास्त्री जी के देश के प्रति अविस्मरणीय योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे।

ट्रेड यूनियन का नारा बापू जिंदा है

रायपुर, बापू आज भी जिंदा हैं के नारे के साथ, भाईचारा प्रेम और सद्भाव की रक्षा के लिए तथा नफरत, घृणा और हिंसा फैलाने वाली वर्तमान केंद्र में सत्तासीन राजनीति के खिलाफ, ट्रेड यूनियनों और जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक में गांधी प्रतिमा के समक्ष 12बजे से 2 तक सामूहिक उपवास और सभा कर महात्मा गांधी (बापू ) को याद किया और उनके मूल्यों और आदर्शों को अमल में लाने का संकल्प लिया ।

सभा की शुरुआत में जनगीत भी गाए गए। सभा को cziea के महासचिव धर्मराज महापात्र, सामाजिक कार्यकर्ता डा विक्रम सिंघल, डा राजेश अवस्थी, शीतल पटेल, प्रदीप मिश्र, केके साहू, अतुल देशमुख, सुरेंद्र शर्मा, गर्व गभने, हर्ष सिंघानी, ओंकार ध्रुव, गजेंद्र पटेल, संदीप सोनी, करण सोनकर, महेंद्र बिसेन, गांधीवादी संतोष सोनी, महेश दुबे ने संबोधित किया । दोपहर 2 बजे सांप्रदायिकता विरोधी नारों के साथ इस श्रद्धांजलि सभा का समापन किया गया ।

विधान सभा में गूंजे गांधी के भजन

विधान सभा परिसर में राष्ट्रपिता ’’महात्मा गांधी’’ एवं पूर्व प्रधानमंत्री ’’लाल बहादुर शास्त्री’’ के जयंती पर आज विधान सभा सचिव  दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी  पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया । इस अवसर पर सचिवालय के अनुराग सिंह, कुंदन चैहान,  लक्ष्मीकांत सेन, राजेश चौहान,  रामकुमार यादव एवं साथियों द्वारा महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भजन ’’वैष्णव जन तो तेने कहिए’’ एवं ’’रघुपति राघव राजा राम’’ का गायन किया गया ।

गांधी जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के सदस्यों ने आजाद चौक में पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय, डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्रा और सुरेश मिश्रा भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news