सरगुजा

अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन अब साप्ताहिक रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी
08-Oct-2023 9:03 PM
अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल  ट्रेन अब साप्ताहिक रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी

रेल्वे ने हटाया ट्रेन ऑन डिमांड का स्पेशल टैग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। अंबिकापुर निजामुद्दीन, निजामुद्दीन अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 04044 तथा 04043 ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन अब साप्ताहिक  रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी, इसका  पत्र रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है।

इस ट्रेन से ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी,और एक भ्रम जो ट्रेन को बंद करने का फैलाया जाता था, उससे भी लोगों को राहत मिली। जिसे लेकर सरगुजा संसदीय क्षेत्र की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री  रेणुका सिंह लगातार रेलवे बोर्ड एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क में थीं। परिणाम स्वरूप जनहित में सार्थक परिणाम सामने आया।

ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से यह गाड़ी अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन अब रेगुलर साप्ताहिक यात्री ट्रेन के रूप में संचालित होगी तथा इसके किराए में भी कमी आएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को आर्थिक लाभ सुलभ हो सकेगा।

श्रीमती सिंह के प्रयास से कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर दो शयनयान  स्लीपर बोगी पूर्व में इसमें जोड़ी गई है, जिससे आम व्यक्ति भी कम पैसे में अपनी यात्रा सुलभ बना रहा है। पिछले वर्ष 14 जुलाई 2022 को यह ट्रेन अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए स्पेशल के रूप में चलाई गई थी जो कि ट्रायल बेस पर चल रही थी, आज उसे साप्ताहिक नियमित के रूप में चलने का आदेश आने से  सरगुजा के लिए यह वरदान साबित हुआ और बीच-बीच में यह भ्रम फैलाया जाता था कि यह ट्रेन कभी भी बंद हो सकती है, उस पर पटाक्षेप हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news