सरगुजा

खतरनाक ढंग से सडक़ बाधित
10-May-2024 9:43 PM
खतरनाक ढंग से सडक़ बाधित

दो ट्रक चालक गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 मई।
लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले में पुलिस ने 2 प्रकरण दर्ज किए हैं। थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 2 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों क़े कब्जे से दो ट्रक को भी जब्त किया गया है।

भारी वाहन चालकों द्वारा वाहनों को सडक़ों के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता है, जिससे यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन में संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व 13 प्रकरणों में आरोपियों क़े विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई थी।

इसी क्रम में थाना मणीपुर द्वारा लोकमार्ग पर खड़े भारी वाहनों पर 2 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। थाना मणीपुर अंतर्गत संत गहिरा गुरु आश्रम के सामने रिंग रोड मणीपुर में आरोपी कासम राजस्थान द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक आरजे/02/जीबी/9087 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया है।

थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में भाथूपारा रिंग रोड मणीपुर के पास आरोपी  बसंत कुमार रजक झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/10/बीएस/ 4111 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों में पुलिस टीम ने लोकमार्ग पर खड़ी भारी वाहनों को जब्त किया  है। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news