सरगुजा

सरगुजा में 10वीं में रोशन और 12वीं में अनुज टॉपर
09-May-2024 8:01 PM
सरगुजा में 10वीं में रोशन और 12वीं में अनुज टॉपर

जिले में 10वीं में 86.02 और 12वीं में 84.83 फीसदी उत्तीर्ण

अंबिकापुर,9 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल और हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें सरगुजा जिले में हाई स्कूल परीक्षा में 86.02 प्रतिशत और हायर सेकण्डरी परीक्षा में 84.83 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

सरगुजा जिले में कक्षा 10वीं की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद स्कूल देवगढ़ सीतापुर के छात्र रोशन रजवाड़े ने 96.67 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। इसी तरह में कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र अनुज कुमार सोनी ने 94.40 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में सरगुजा जिले के 9992 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 9781 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 9778 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 8412 है। इस प्रकार 86.02 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 88.24 तथा बालकों का प्रतिशत 83.26 है।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में पंजीकृत 8585 परीक्षार्थियों में से 8454 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7172 है अर्थात् कुल 84.83 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 87.67 तथा बालकों का प्रतिशत 81.19 है। कलेक्टर विलास भोस्कर ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं और जो छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं, उन्हें निराश न होते हुए फिर दुगुनी मेहनत करने प्रेरित किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news