सरगुजा

सार्वजानिक सेवा के 400 वाहन सूचीबद्ध
14-May-2024 2:54 PM
सार्वजानिक सेवा के 400 वाहन सूचीबद्ध

अप्रिय घटनाओं को रोकने मिलेगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 मई। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं आमनागरिकों को शहर में सुरक्षित वातावरण प्रदान करने  लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सार्वजानिक सेवा के वाहनों ई-रिक्शा, ऑटो एवं जीप को सुरक्षा दृष्टि से सूचीबद्ध किया जा रहा है।

 अभियान के तहत जिले मे संचालित 400 सार्वजानिक सेवा के वाहनों पर सरल क्रमांक नंबर लिखवाये जाने के साथ ही चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर बड़े बड़े अक्षरों मे अंकित कराया गया है।

सार्वजानिक सेवा के वाहनों में सरल क्रमांक एवं चालक का नाम मोबाइल नंबर अंकित नहीं करवाने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा सख्त हिदायत देकर सरल क्रमांक और नाम नंबर अंकित कराने हेतु सूचित किया जा रहा है।

अभियान के तहत सभी सार्वजानिक सेवा के वाहनों को अपने-अपने वाहनों में उक्त जानकारी लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही दीगर राज्य से काम करने आए वाहन चालकों  से पहचान पत्र प्राप्त कर वाहन चालकों के फिंगरप्रिंट दर्ज किये गए हैं।

 किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सम्बंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने और मामले के निराकरण करने में सरगुजा पुलिस को सहायता प्राप्त होगी,  इसके साथ ही कई प्रकार के अपराधों में रोक लगाने मे यह अभियान कारगर साबित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news