सरगुजा

परशुराम जयंती पर निकाली शोभायात्रा
10-May-2024 9:47 PM
परशुराम जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 मई।
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि (अक्षय तृतीया) को नगर एवं आसपास क्षेत्र के विप्र समाज के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सुबह से ही राम मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था, वहीं सामूहिक आरती एवं हवन के बाद विशाल मोटरसाइकिल रैली गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा के रूप में निकली। भगवान परशुराम जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन राम मंदिर में किया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से भव्य रूप से भगवान परशुराम की जयंती नगर के विप्र समाज के द्वारा मनाई जाती है। आयोजन को लेकर कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारी विप्र समाज के द्वारा प्रारंभ कर दी जाती है। 

भगवान परशुराम जयंती को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही राम मंदिर में भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना एवं हवन किया गया। विप्र समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से आरती एवं हवन पश्चात बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा के रूप में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

चिलचिलाती धूप में भी विप्र समाज के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। मोटरसाइकिल रैली नगर के प्रमुख चौक चौराहे होते हुये वापस राम मंदिर में आकर समाप्त हुई। मंदिर में परशुरामजी के जीवन चरित्र पर चर्चा उपरांत विशाल भंडारे का सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। राम मंदिर में पूजा-अर्चना नगर के वयोवृद्ध विप्र समाज के धनंजय पाठक, अनूप तिवारी, आर.एस तिवारी, समाज के वरिष्ठ नागरिक अरविंद दुबे, पारस नाथ पांडे, मधुसूदन चौबे, रामशंकर दुबे, मनोज दुबे ने की।
 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एम.डी. पांडे, रमाकांत शर्मा, दीपक दुबे, विकास दुबे, यशपाल दुबे, विनय पांडे, सचिदानंद तिवारी, मनोज तिवारी, दामोदर मिश्र, उज्जवल तिवारी, आनंद पाठक, झालो पांडे, लवकेश पांडे, रितेश पांडे, बिट्टू चौबे, डॉ गोरखनाथ पांडेय, डॉ राजीव तिवारी, आनंद चौबे, देवेंद्र उपाध्याय, ऋषि द्विवेदी, प्रभाकर द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, रंजीत वैद्य, बबलू पांडे, वेद प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों विप्रजन उपस्थित हुए।

जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत
शोभायात्रा का जगह-जगह नगरवासियों ने स्वागत किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना की, वही पुष्प वर्षा कर भी लोगों ने स्वागत किया। कई स्थानों पर नगर वासियों के द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news