सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव में पहुंच रहे हजारों
08-Oct-2023 9:12 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव में पहुंच रहे हजारों

  विविध वेशभूषा स्पर्धा, 200 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,8 अक्टूबर।
श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शनिवार को शाम 7 बजे विविध वेशभूषा प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुआ। जूनियर वर्ग 3 से 6 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग 6 से 10 वर्ष तक  के बच्चों के लिए हुई, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपनी प्रतिभाएं दिखार्इं।

कार्यक्रम में समाज के लगभग 5000 लोग उपस्थित रहे, जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अविका अग्रवाल एवं दूसरे स्थान पर अक्षिता सिंघल रहे एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर युग गोयल व दूसरे स्थान पर यथार्त अग्रवाल व विशेष सांत्वना पुरस्कार पर अंश अग्रवाल रहे। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया। 

रविवार प्रात: 7 बजे दौड़ प्रतियोगिता का पीजी कॉलेज में आयोजन किया गया, जो कि 3 वर्गों में आयोजित की गई थी जिसमें सब जूनियर,जूनियर व सीनियर। सब जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक, जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 10 से ऊपर जिसमें सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अजीत अग्रवाल व दूसरे स्थान पर राधिका बंसल,जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आरुष गोयल व दूसरे स्थान पर स्वर्णिम अग्रवाल एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर तुषार मित्तल व दूसरे स्थान पर आकाश अग्रवाल रहे।

इसी कड़ी में स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया,जो तरण ताल गांधीनगर स्विमिंग पूल में प्रात: 8 बजे आयोजन किया गया जो स्विमिंग ट्रेनर के देखरेख में संपन्न हुआ।स्विमिंग के जूनियर वर्ग में उम्र 18 से 24 तक एवं सीनियर वर्ग में उम्र 25 से 35 तक आयोजित थी। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर भावेश गर्ग व दूसरे स्थान पर आशीष गर्ग रहे एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर शुभम सिंघल व दूसरे स्थान पर नीतीश अग्रवाल रहे।

साथी बच्चों के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जलेबी रेस, फुग्गा रेस, ट्राइसाइकिल रेस एवं समान पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन में प्रात: 11 बजे किया गया जिसमे लगभग 1000 बच्चों ने हिस्सा लिया।

कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग उम्र 8 से 16 वर्ष तक सीनियर वर्ग उम्र 16 से 40 वर्ष तक एवं सुपर सीनियर वर्ग 40 वर्ष से ऊपर अग्रसेन भवन में संपन्न हुई जिसमें बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने भारी मात्रा में भाग लिया।

कार्यक्रम के क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता जूनियर वर्ग उम्र 3 से 6 वर्ष तक सीनियर वर्ग उम्र 6 से 10 वर्ष तक होटल मयूरा डोम में संपन्न हुआ जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपनी  प्रतिमाएं प्रस्तुत की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news