सूरजपुर

न नेट शेड बचा, न पौधे बचे, खाद-बीज, दवाई भी किया नष्ट
10-Oct-2023 9:58 PM
न नेट शेड बचा, न पौधे बचे, खाद-बीज, दवाई भी किया नष्ट

अब तक आठ लाख के सामानों का नुकसान- उद्यान अधीक्षक

हाथी दल का उत्पात, तहस-नहस हुआ उद्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,10 अक्टूबर। ग्यारह हाथियों का उत्पात वन परिक्षेत्र उदयपुर में लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात को हाथियों ने जो उत्पात मचाया है, उसको सुबह देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

उद्यान विभाग झिरमिटी उदयपुर की नर्सरी में हाथियों ने सोमवार की रात को 10 बजे के बाद उद्यान परिसर में मौजूद गोदाम सीमेंट शीट वाले मकान के शीट को उखाड़ कर फेंक दिया, दरवाजों को तोड़ दिया, गोदाम में रखे खाद-बीज, दवाई को तहस-नहस कर दिया।

हाथियों का उत्पात यही नहीं थमा। हाथियों ने उद्यान नर्सरी परिसर में मौजूद पौधे युक्त गमलों और हजारों छोटे पौधे को भी तहस-नहस कर दिया है। पानी के लिए उपलब्ध एकमात्र बोर मशीन को भी तोड़ दिया है, इसके अतिरिक्त पौधों के विकास के लिए लगाए गए नेट शेड को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है।  हाथियों ने उद्यान कार्यालय के बोर्ड और कार्यालय में लगे खिडक़ी दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाया है।

घटना के बारे में उद्यान अधीक्षक शादाब खान ने बताया कि विगत एक सप्ताह में 6 बार हाथियों का दल उद्यान में घुसा है और शासकीय संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। अब तक लगभग आठ लाख रुपए के सामानों का नुकसान हुआ है। उद्यान के भवन व पूर्व की भांति नर्सरी को विकसित करने में तीन से चार माह का समय लग सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news