सरगुजा

काम ईमानदारी के साथ करने पर मिलती है सफलता-अशोक सिंह
11-Oct-2023 9:58 PM
काम ईमानदारी के साथ करने पर मिलती है सफलता-अशोक सिंह

केआर टेक्निकल कॉलेज में दीक्षारंभ, शपथ ग्रहण और वार्षिक पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,11 अक्टूबर। महाविद्यालय के सभागार में आज आईक्यूएसी, स्टूडेंट यूनियन और स्टूडेंट एसोसिएशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में दीक्षारंभ, शपथ ग्रहण और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह और विश्विद्यालय शिक्षण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद कुमार थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।

उन्होंने बताया कि आजकल लड़कियां लडक़ों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है और हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं। आपका जीवन है जैसा आप सोचेंगे वैसा जिएंगे। आप तय कर लीजिए की आपको क्या बनना है और उसके लिए पूरी निष्ठा से लग जाइए। अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी। आप सभी समाचार पत्र पढऩे का आदत डालिए जिससे आप देश दुनिया की नई-नई जानकारियां प्राप्त कर आगे बढ़ सकते हैं।

आज कल के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आपको ज्ञान के साथ-साथ कौशल कला का भी विकास करना होगा। निरंतर महाविद्यालय आने का फायदा यह होता है कि आप पाठ्यक्रम से अलग कौशल को भी अपने शिक्षकों से सीख जाते हैं। जीवन में आगे बढऩे के लिए संकल्प, सफलता और अनुशासन  का होना बहुत जरूरी है।

 उन्होंने कहा कि मेरा यह भी मानना है कि 95 फीसदी कड़ी मेहनत और 5 फीसदी प्रतिभा आवश्यक है। जो मेहनत करेगा वही आगे बढ़ेगा। सपने देखना बहुत जरूरी है आगे बढऩे के लिए, सपनों को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम कीजिए अपने अंदर की महत्वाकांक्षाओं को जगाइए, एक दिन आपका सपना जरूर सच होगा। अंत में उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने आमंत्रित मुख्य अतिथि सरगुजा विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह का महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि हमारा महाविद्यालय सन् 2008 से संचालित है जो समय के साथ नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने पूरे महाविद्यालय की गतिविधियों से अतिथियों एवं अभिभावकों को अवगत कराते हुए कहा कि महाविद्यालय में नेक की टीम का दौरा होने वाला है और हम उम्मीद करते हैं की उसमे भी हमारा प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा।

आगे उन्होंने सभी चुने हुए छात्र पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराकर कार्य भार दिया जिसमें अध्यक्ष कामता साह, उपाध्यक्ष सोनल बारी, सचिव अनुष्का और सह सचिव दुर्गेश पटेल शामिल थे। साथ ही सभी कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधि का भी शपथ ग्रहण कराकर पदभार दिया गया।

इसके बाद सत्र 2022-23 में टॉप करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के द्वारा मेडल और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में महाविद्यालय के उपाध्यक्ष राहुल जैन ने आमंत्रित मुख्य वक्ता कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह के बातों का सार प्रस्तुत करते हुए बताया कि हम सभी को उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक आत्मसात करते हुए अपने दिनचर्या में लागू करना चाहिए। अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनितेश गुप्त ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news