सरगुजा

न तो लीज है न खनन का आदेश, सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना
12-Oct-2023 4:32 PM
न तो लीज है न खनन का आदेश, सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना

केवरा व भैसा मुंडा नदी से रेत की अवैध खुदाई जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 12 अक्टूबर।
स्थानीय केवरा व भैसा मुंडा नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन उक्त नदी से दर्जनों जगह से जोरों से चल रहा है। तस्कर हाइवा, टिप्पर जैसे वाहनों से रेत की कालाबाजारी कर रहे हैं तथा जेसीबी लगाकर नदियों का सीना को छलनी किया जा रहा है। रोजाना सैकड़ों ट्रक टिपर अवैध रूप से बालू खनन कर उत्तर प्रदेश सीमावर्ती राज्यों में करीब 1 लाख रूपए ट्रक बेची जा रही है।

ज्ञात हो कि प्रतापपुर क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण बालू अभी भी चमकते हुए किनारों पर दिखाई दे रहे हैं,जहां पर रेत माफियाओं की नजर गड़ी हुई है और खनिज विभाग और राजस्व विभाग एवं छूट भैया नेताओं के शह पर प्रतापपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर महान नदी,स्थानीय बाकी नदी से बालू की अवैध तस्करी धड़ल्ले से चल रही है।

बताया जा रहा है कि खेतों में शासन के आदेश के विपरीत भारी मात्रा में बालू को एकत्रित कर कालाबाजारी की जा रही है तथा क्षमता से कई गुना अधिक भंडारण किया गया है। एक तरफ बेचते जाते हैं एक तरफ भंडारण करते जाते हैं। बालू को प्रतापपुर से होते हुए बसंतपुर बॉर्डर तक पहुंचाया जा रहा है,बालू की अवैध तस्करी से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

वहीं किसी प्रकार का लीज नहीं होने के बाद भी न किसी प्रकार का कागज होने के बाद बालू की चोरी धड़ल्ले से जारी है जिसमें कुछ नेताओं सहित बालू तस्करों के नाम सामने आ रहे हैं।
वही इस बालू तस्करी में लगे ट्रक टिपर रेत को ढोने का कार्य कर रहे हैं जिससे शासन को करोड़ों रुपए की क्षति रोजाना रेत तस्कर कर रहे हैं।अगल-बगल के नदियों का बालू निकालने के बाद अब नजर प्रतापपुर के इस बाकी नदी पर पड़ी हुई है।

बालू चोरी के वजह से लगातार क्षेत्र में बरसात रही हो रहा जिससे नदियों का जलस्तर नीचे गिरता चला जा रहा है तथा नदियों का सीना छलनी करने के बाद रेत तस्कर सक्रिय है जो कि जलस्तर को और भी नीचे गिरा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि करोड़ों रुपए के मंथली लेनदेन से यह बालू का अवैध कारोबार क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है जहां पर उच्च नेताओं का खौफ दिखाकर बालू चोर सक्रिय है ,जिनको ना पुलिस का भय है ना शासन-प्रशासन का। पुलिस प्रशासन भी इस अवैध हो रहे बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में असमर्थ है। हैरानी की बात यह है कि महान नदी, गोंदा,यादव होटल के सामने बाकी नदी का  बालू का ना तो लीज है ना खनन का आदेश उसके बावजूद भी रेत तस्कर अपने निगाहों को गड़ाए हुए अवैध कारोबार को बढ़ावा देते हुए शासन प्रशासन की मदद से करोड़ों रुपए सरकार को चूना लगा रहे,जहां आम नागरिकों में भारी आक्रोश है और कभी भी इस का गुस्सा फूट सकता है।

इस विषय में थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने कहा कि मामला अति गंभीर है सभी लगे हुए अवैध ट्रकों को पर कार्रवाई की जाएगी, ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए  कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसडीएम दीपिका नेताम ने बताया कि कार्रवाई के लिए आदेशित करती हूं तथा तत्काल मौके पर छापामार कार्रवाई करवाती हूं  और सभी ट्रकों को जब्त किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news