सरगुजा

पुलिस का फ्लैग मार्च, वाहनों की जांच
12-Oct-2023 9:58 PM
पुलिस का फ्लैग मार्च, वाहनों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 12 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नगरीय क्षेत्र में शांति एवं  कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल ने बुधवार की शाम फ़्लैग मार्च करते हुए नगर भ्रमण किया।

पुलिस का काफिला थाना परिसर से निकल कर अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से चदनई नदी तक बस स्टैंड  से पैलेस रोड अस्पताल बाजार पारा होते हुए  नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते फ़्लैग मार्च करते पुन: थाना प्रांगण में जाकर समापन हुआ। फ़्लैग मार्च में एडिशनल एसपी उपलेश सिंह, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी एलआर चौहान लखनपुर उदयपुर थाना स्टाफ के अलावा  सरगुजा पुलिस बल शामिल रहे।

इस दौरान एम व्ही एक्ट के तहत दो तथा चार पहिया वाहनों का जांच भी की गई। पुलिस द्वारा शाम 6.30 बजे तक  10 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 3 हजार रुपये समस शुल्क की वसूली कर वाहन चालकों को रसीद दी गई। वाहन जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news