सरगुजा

नहर में पानी नहीं छोडऩे से सूख रही फसलें, किसान चिंतित
12-Oct-2023 9:59 PM
नहर में पानी नहीं छोडऩे से सूख रही फसलें, किसान चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,12 अक्टूबर। खरीफ फसल की सिंचाई के लिए लखनपुर विकासखंड के कुंवरपुर जलाशय का पानी नहर में न छोडऩे के कारण फसलें सूख रही हैं। जिससे किसान चिंतित हैं।

 कुंवरपुर सहित कई गांवों  के किसानों को नहर के पानी की आवश्यकता है। स्थिति यह है कि नहरें सूखी हैं, उनमें अब तक पानी नहीं आया है। इस कारण इलाके के हजारों किसान परेशान हैं। सिंचाई नहीं होने से किसानों की धान की फसल खराब होने का डर सता रहा है। इस संबंध में कुंवरपुर सरपंच प्रतिनिधि व किसानों  ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अवगत किए लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

किसानों का कहना है कि कुंवरपर मुख्य नहर से पानी सप्लाई किया जाता है, यह पानी क्षेत्र के कई गांवों तक पहुंचता है, जिससे लगभग हजारों किसानों को लाभ मिलता है, लेकिन नहर में पानी न आने के कारण किसान खरीफ सीजन की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रही है।

 स्थिति यह है कि सिंचाई नहीं होने से खेतों में नमी खत्म हो गई है, जिससे खेतों में दरारें आने लगी हैं और जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।

किसान  हेमराज सिंह,किसान कल्याण संघ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सितेश सीरदार,कोमल दास  सबुरन रामजतन वह अन्य किसान एवं ग्रामीणों ने नहर से पानी छोड़े जाने की मांग प्रशासन से की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news