सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव, स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत
12-Oct-2023 10:01 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव, स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत

अंताक्षरी और आनंद मेला का उठाया लुत्फ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,12 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के  उपलक्ष्य में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, उनके विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

दैनिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर अध्यक्ष  संजय मित्तल, उपाध्यक्ष  मनोज अग्रवाल, बीडीसी , अग्रवाल महिला सभा अंबिकापुर की अध्यक्ष कविता तायल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल संचालक होटल पर्पल ऑर्किड अंबिकापुर द्वारा गिलास गिराओ  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उसके बाद महिला सभा की टीम एवं संरक्षक मंडल के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें राष्ट्रीय ,भारतीय संस्कृति संस्कृति मनोरंजन , कलात्मक एवं रचनात्मक खेल साहित्य इत्यादि प्रतियोगिता बच्चे ,युवा, बुजुर्ग ,महिला एवं बालिकाएं सभी वर्ग का समावेश है।

12 अक्टूबर को आनंद मेला आयोजन होटल मयूरा के विशाल प्रांगण में हुआ, जिसमें अग्रवाल महिलाओं द्वारा ऊर्जा एवं उल्लास के साथ घर से अजीत व्यंजन बनाकर समाज के सामने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रस्तुत किया एवं समस्त अंबिकापुर अग्रवाल समाज ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

वहीं दूसरी ओर  संजय मित्तल अध्यक्ष श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर उपाध्यक्ष  मनोज अग्रवाल बीडीसी , शुभम अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  सुभाष गर्ग, अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष कविता तायल एवं सचिव कविता गर्ग मीडिया  प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन प्रारंभ किया। जिसमें आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा अंताक्षरी की मनमोहक प्रस्तुति। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया एवं उस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के राउंड का समावेश था। साथ ही दर्शकों के मनोरंजन हेतु प्रतियोगियों द्वारा उत्तर न देने पर दर्शक दीर्घा में उस राउंड को पास कर दिया जा रहा था। उनके द्वारा उत्तर देने पर उन्हें  दुर्गा मित्तल , महिला कार्यकारिणी की सदस्यों  एवं संरक्षक मंडल के द्वारा  पुरस्कृत किया गया।

अस दौरान समाज के  उपस्थित वरिष्ठजनों जन एवं मातृशक्ति का सम्मान हमारे सभा के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य  लेखराज अग्रवाल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए हमारे समाज  के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु श्री अग्रवाल सभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला सभा की टीम की उपस्थिति में में सभी को पुरस्कृत किया गया एवं कई प्रकार की प्रतियोगिताएं जो अग्रसेन जयंती महोत्सव के  उपलक्ष्य  में आयोजित की गई थी, उनके विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।

श्री अग्रवाल सभा सचिव संजय अग्रवाल जी के द्वारा  सभी विजेताओं को और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में समस्त आयोजित कार्यक्रमों के समापन पर श्री अग्रवाल सभा सचिव द्वारा ही आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

श्री अग्रवाल सभा अध्यक्ष संजय मित्तल के द्वारा एक विशेष  बैठक आहुत की गई, जिसमें उन्होंने दिशा निर्देश दिए की समूची अंबिकापुर मार्केट के हर एक दुकान पर जाकर हमारी टीम द्वारा 15 तारीख को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने हेतु निवेदन किया।

अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम नितिन अग्रवाल,अंशु अग्रवाल, द्वितीय अमित तायल, शुभम मित्तल। शतरंज प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम  छवि अग्रवाल, द्वितीय गोपाल अग्रवाल। सीनियर में प्रथम प्रशांत अग्रवाल, द्वितीय  शिवांश अग्रवाल। लूडो प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम शौर्य गोयल, द्वितीय समृद्धि अग्रवाल। सीनियर में प्रथम प्रियांश बंसल द्वितीय गोपाल अग्रवाल। सुपर सीनियर प्रथम खुशी जैन, द्वितीय सचिन अग्रवाल। निशाना लगाओ प्रतियोगिता जूनियर प्रथम अथर्व अग्रवाल , द्वितीय राशि अग्रवाल, सीनियर में  प्रथम सुमित अग्रवाल, दूतीय अंश केडिया रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news