सूरजपुर

सडक़ खराब और नाले में पुलिया नहीं, आवागमन में हो रही है परेशानी
13-Oct-2023 10:43 PM
सडक़ खराब और नाले में पुलिया नहीं, आवागमन में हो रही है परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,13 अक्टूबर। विकासखंड के ग्राम कटिंदा का बगदेवा पारा कटिंड मुख्य मार्ग से तराई डाढ़ पहुंच मार्ग का यह मार्ग ग्राम के चार मोहल्ला छुहीटिकारा, गोल्याघुटरा, बारपारा, तराईडाढ़ और दो अन्य पंचायत नरकलो एवं मांजा को जोड़ती है, यहां सभी मोहल्ला और अन्य ग्राम मिलाकर लगभग 200 घर के लोग निवास करते हैं, पर सडक़ खराब और नाले में पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 पानी गिरने पर वाहन से चलना तो दूर है पैदल चलने को नही बनता है, और पानी से भरे नाले को स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को आना-जाना पड़ता है और साथ ही ग्राम के ग्रामीणों को राशन ले कर 7 किलोमीटर की दूरी तय करना पढ़ता है। इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा शासन-प्रशासन से कई बार सडक़ और बैगिन दरहा नाला में  पुलिया बनाने की मांग की जा चुकी है, पर आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला।

ग्रामीणों  का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के जीत के बाद लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम से क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के द्वारा इस सडक़ और बैगिन दरहा नाला पर पुलिया बनाने की मांग रखी गई थी, विधायक के द्वारा सडक़ को पक्की और पुलिया बनाने की  बात कही गई और अधिकारियों द्वारा उक्त मार्ग एवं पुलिया निर्माण कराने हेतु सर्वे कराया गया, पर सर्वे सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गई। इस मार्ग पर पुलिया समेत पक्की सडक़ बनाने से स्कूली बच्चों और ग्रामीण जन को सुविधा मिलती और ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यलय पहुंचने और उचित मूल्य दुकान से राशन लाने ले जाने में सुविधा होती।

ग्रामीण हरी लाल कुजूर, मोती मिंज, सलमान, दोरोपत यादव, शिवराम दास, सोनार लकड़ा, अशोक लकड़ा, पंकज, सुधीर लकड़ा, बहाल मिंज, दिनेश मिंज, विनोद कुजूर, शिवलाल, कलम साय लकड़ा, सरफुदीन अंसारी, अजय लकड़ा और ग्राम के ग्रामीण सडक़ बनाने की माग कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news