सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव में स्पर्धाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
13-Oct-2023 10:45 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव में स्पर्धाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रविवार को भगवान अग्रसेन की निकलेगी भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,13 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कई प्रकार के मनोरंजक खेलों की धूम रही। श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के अध्यक्ष संजय मित्तल व अग्रवाल युवा मंच के साथियों द्वारा अथक प्रयास कर सभी इंतजामों को व्यवस्थित तरीके से लयबद्धता के साथ किया गया है। इसकी सराहना हो रही है।

 अग्रवाल महिला सभा द्वारा भी आकर्षक कार्यक्रमों की झड़ी लगी हुई है। गुरुवार के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उनके द्वारा आयोजित रिले रेस महिला सभा के कार्यकारिणी सदस्यों की कुर्सी रेस, पुरुष वर्ग कार्यकारिणी की कुर्सी रेस एवं सांयकालीन फैमिली गेम जो कि अनवरत 4 घंटे तक चला, जिसमें की प्रभारियों ने एक ही खेल के अंदर बहुत सारे खेलों का समावेश कर रखा था, जिसको देखने के लिए दर्शक दीर्घा की भीड़ उमड़ थी।

 वहीं दूसरी ओर होटल मयूरा के प्रांगण में कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की बगिया को सजाए हुए हेमंत गर्ग महामाया ट्रेडर्स एवं  विनोद अग्रवाल विनोद हार्डवेयर व समस्त अग्रवाल समाज अंबिकापुर हेतु प्रतिदिन स्वल्पाहार एवं भोज व्यवस्था में सुबह से रात तक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अध्यक्ष संजय मित्तल के द्वारा रात्रि कार्यक्रम की विशेष तैयारी की जा रही है,जिसमें आज श्री महिला अग्रवाल सभा अंबिकापुर के गठन से लेकर आज दिनांक तक अपने नाबाद 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अत: सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में  महिला कार्यकारिणी संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों को अध्यक्ष श्री अग्रवाल सभा के द्वारा स्वेच्छा से स्वयं के मद से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। सभा के लिए बड़े ही गौरव एव गर्व की बात है कि हमारे वर्तमान अध्यक्ष सुंदर सोच रख कार्य योजना बनाते हैं।

श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों से एक अपील की है कि अग्रसेन जयंती महोत्सव वाले दिन 15 अक्टूबर को प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी में समस्त अग्रवाल समाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु आह्वान किया है।

दोपहर 3 बजे निकलने वाली शोभायात्रा में भी प्रत्येक अग्रवाल परिवारों की उपस्थिति हेतु निवेदन किया है एवं सभी व्यापारी बंधुओं से अपने प्रतिष्ठानों को 15 अक्टूबर को सामूहिक रूप से बंद करने की अपील की है। महिलाओं द्वारा आयोजित मूंग और गेहूं के दाने की ज्वेलरी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी बंसल, द्वितीय युक्ति तायल रहीं।

महिलाओं द्वारा आयोजित फ़ॉन्डेंट केक प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति अग्रवाल,द्वितीय नैना गर्ग, राशि अग्रवाल रहे। फेमिली गेम प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी गर्ग एवं टीम शिवानी गर्ग, आशीष गर्ग, नेहा गर्ग, रोशन लाल बंसल, पूनम बंसल की टीम रही।

द्वितीय स्थान आकृति गर्ग रितेश अग्रवाल, आकृति,दियांश गर्ग,प्रिया गर्ग की टीम रही। सांत्वना पुरस्कार में पूजा गोयल और टीम, अमन गर्ग और टीम, नीमा गर्ग और टीम, किरण अग्रवाल और टीम, पूर्वी अग्रवाल और टीम, प्रभात अग्रवाल और टीम, अमित अग्रवाल और टीम, प्रिंस अग्रवाल और टीम को मिला।

कार्यकारिणी कुर्सी दौड़ में प्रथम कविता तायल, द्वितीय उमा अग्रवाल रहे। श्री अग्रवाल युवा मंच मे प्रथम विकास अग्रवाल, द्वितीय सचिन अग्रवाल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news