सरगुजा

बच्चों को रॉकेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचाने की बताई प्रक्रिया
14-Oct-2023 8:37 PM
बच्चों को रॉकेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचाने की बताई प्रक्रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 अक्टूबर। अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत एक संस्था द्वारा अंतरिक्ष यात्री (एस्ट्रोनॉट) बनने के तौर तरीकों के बारे में बता रही है, जिससे कि इस क्षेत्र के बच्चे भी अपनी सहभागिता अंतरिक्ष में दिखा सके।

दरसअल इग्नाइटिंग ड्रीम ऑफ यंग माइंडस फाउंडेशन  संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताने के साथ ही एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखकर पढ़ाई की जा सकती है, इन सभी बातों को अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया गया।

इस संस्था का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि रॉकेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचाने की प्रक्रिया को बताया गया।

 इधर, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बखूबी अंतरिक्ष में सैटेलाइट और रॉकेट के बारे में समझा और अपनी जिज्ञासा को जागते हुए एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा भी जाहिर करते हुए नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news