सूरजपुर

लोसंगा के सरकारी राशन दुकान में दो माह से चना का वितरण नहीं, जांच की मांग
15-Oct-2023 10:05 PM
लोसंगा के सरकारी राशन दुकान में दो माह से चना का वितरण नहीं, जांच की मांग

ग्रामीणों ने बताया चना की जगह बाल्टी दिया जा रहा है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,15 अक्टूबर। लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत लोसंगा के शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में कई लोगों को एक-दो महीने से चना वितरण नहीं किया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान को ग्राम लोसंगा के उप सरपंच अनूप भुइया के द्वारा संचालन किया जा रहा है, उसके द्वारा बताया गया कि चना नहीं आने के कारण सितंबर में किसी किसी को नहीं मिल पाया है तथा अक्टूबर  में चना का रैपर चेंज होने की वजह से चना नहीं आ पाई है जिस वजह से अभी तक चना वितरण नहीं किया गया है।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया जा रहा है कि बाकी जगहों पर सभी चीज उपलब्ध हो रही है, हमारे पंचायत में ही चना का वितरण नहीं किया जाता। लगभग 6 माह पहले भी चना के जगह में हमें बाल्टी दिया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि जब ऊपर से ही चना नहीं आता तो हमें बाल्टी देकर क्यों प्रलोभन दिया जाता है, जल्द से जल्द जांच कराया जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।

खाद्य जिला अधिकारी रविंद्र सोनी को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि अक्टूबर में चना के पैकेट में खाद्य मंत्री के फोटो होने के कारण उसे रोका गया है तथा रैपर चेंज होने के बाद चना वितरण किया जाएगा। जो चना नहीं मिला है उसकी जांच कराया जाएगा, जो भी हितग्राही होंगे उनको सामग्री दिया जाएगा।

फूड इंस्पेक्टर साहिल एक्का ने बताया कि अगले महीने 8-10 लोगों को चना नहीं मिली है जिसे जांच करवा कर उन्हें चना दिलवाया जाएगा।

संचालक अनूप के द्वारा बयान में बताया गया कि जिला खाद्य अधिकारी को जमीनी स्तर की जानकारी नहीं है। जितनी जानकारी फूड इंस्पेक्टर को है उतनी जानकारी जिला के खाद्य अधिकारी को नहीं है। ऊपर से ही चना नहीं आ रहा है तो हम कहां से दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news