रायगढ़

ओडिशा सीमा पर 3 कारोबारियों से साढ़े 15 लाख जब्त
17-Oct-2023 3:00 PM
ओडिशा सीमा पर 3 कारोबारियों  से साढ़े 15 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अक्टूबर।
रायगढ़ शहर की जूटमिल पुलिस ने सोमवार की शाम रायगढ़-ओडिशा सीमा के पास कार में लाखों रूपये की नगदी ले जाते तीन व्यापारियों को पकड़ा है। पुलिस ने अलग-अलग कार से पंद्रह लाख रुपए जब्त किया है। 

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमें पेट्रोलिंग के माध्यम से विभिन्न चौक चौराहा में वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच पड़ताल में लगी हुई है। 
इसी क्रम में सोमवार को थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत एफएसटी टीम एवं जूटमिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई दौरान छातामुड़ा चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान ब्रेजा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए0एम0 9487 को चेक किया गया कर में सवार नीरज अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल 44 साल निवासी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ के पास रखे बैक को चेक करने पर बैग में 2 लाख 64 हजार 500 रूपये बरामद हुआ। 

इसी प्रकार सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एम0 टी0 8453 को चेक करने पर कार में सवार बबलू मलिक पिता हबीब मलिक निवासी गौशाला पैजमुडा जिला संबलपुर के पास बैग में 4 लाख बरामद हुआ। इसी क्रम में एक और टाटा हैरियर कार सीजी 13 ए0आर0 1594 को चेक करने पर कर में सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल निवासी कोड़ातराई के पास बैग में 9 लाख नगद बरामद हुआ पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्तियों के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया।

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 50 हजार रूपये से अधिक संपत्ति के परिवहन करते समय उचित कागजात प्रस्तुत करना होगा। पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 15,64,500 रूपयों की विधिवत जब्ती कार्रवाई कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना जूटमिल में सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, एसडीएम गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय एवं थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव द्वारा कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news