रायगढ़

डेंगू के 15 मरीज मिल रहे रोजाना, हॉट स्पॉट बने कई वार्ड
17-Oct-2023 3:03 PM
डेंगू के 15 मरीज मिल रहे रोजाना, हॉट स्पॉट बने कई वार्ड

5 की मौत पर प्रशासन व स्वा. विभाग मौन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अक्टूबर।
जिले में डेंगू ने इस साल पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। जानकर हैरानी होगी कि डेंगू पीडि़तों की संख्या के मामले में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में टॉप पर है। दो महीनों के भीतर जिले में डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या 1140 पार कर चुकी है। जिले में औसतन हर दिन डेंगू के 15 केस सामने आ रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार अब तक डेंगू से प्रभावित पांच लोगों की मौत होनें की जानकारी सामने आ रही है। मगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार नहीं हैं और इन मौतों पर उनका अलग ही तर्क है। हालांकि ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इधर अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर विपक्ष राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को दोषी ठहरा रहा है। 

दरअसल रायगढ़ जिला पिछले तीन चार सालों से लगातार डेंगू की चपेट में आता रहा है। लेकिन इस बार डेंगू ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जिले में डेंगू प्रभावितों की संख्या 1140 पार हो चुकी है। डेंगू के केसे उन्हीं इलाकों से आ रहे हैं जहां बीते सालों में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है। पिछले दस दिन से शहर में औसतन 15 केस डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं। इतना ही नहीं शहर के बापू नगर, पुरानी बस्ती, मधुबनपारा, बैकुंठपुर, राजीवनगर, कोतरारोड, संजय मार्केट, इंदिरा नगर जैसे दर्जन भर वार्ड इस साल डेंगू के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news