रायगढ़

हर नागरिक निश्चिंत होकर करें मताधिकार का प्रयोग- कलेक्टर
17-Oct-2023 3:07 PM
हर नागरिक निश्चिंत होकर करें मताधिकार का प्रयोग- कलेक्टर

नवपदस्थ जिलाधीश ने चुनाव को लेकर मीडिया से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अक्टूबर।
नये अपना पद्भार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवपदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि मेरा सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि आने विधानसभा चुनाव बढ़-चढक़र आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। अगर किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी है तो टोल फ्री नंबर का उपयोग करें। ब्लाक लेबर आफिसर से संपर्क करें।

इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ नई प्रणाली चालू की है। जो बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिये वोटिंग की घर पहुंच सेवा है, मेरा उनसे भी अनुरोध है वे इसका उपयोग करें। शिकायत निवारण प्रणाली में निर्वाचन आयोग ने सी विजन नाम का एक ऐप बनाया है। आप सभी इस ऐप को डाउनलोड करे लें और आप किसी प्रकार की इसमें शिकायत करते हैं तो सौ मिनट के अंदर उसके निराकरण करने की बाधता रहती है। एक टोल फ्री नंबर भी 1950 जिसमें आप कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ये दोनों प्रणाली जिला स्तर और अब्र्जवर साहब सब के निगरानी में रहती है। अगर आपको लगता है कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो आप इसमें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के द्वारा परिसर में काफी अनैतिक गतिविधियां पाये जाने के सवाल पर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के समय इलेक्शन के डायरेक्शन बहुत क्लीयर है। कोई भी नामांकन भरने आ रहा है तो एक नार्मल प्रोफेसर है उसके तहत वो चालू रहेंगे। 

आचार संहिता अभी लागू है किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन इत्यादि चूंकि अभी नवरात्र चल रहा है इस बीच कोई आयोजन करना चाह रहा है तो कृपया अनुमति लेकर करें। अनुमति देने के लिये एसडीएम पूर्णत: अधिकृत हैं अनुमति देने के लिये। इसलिये जिलेवासियों से मेरा अनुरोध है कि कृपया कोई भी कार्यक्रम करने से पहले अनुमति जरूर है और उसके दिये गए निर्देशों का पालन अवश्यक करें। ताकि आचार संहिता के दौरान भी हमारे सामाजिक कार्यक्रम भी चलता रहे। 

कुछ गांव के ग्रामीणों के द्वारा चुनाव बहिष्कार किये जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल रायगढ़ ने कहा कि इस कोई सूचना उन तक अभी तक नही है आई है और अगर कहीं से सूचना मिलती है तो हम उन्हें अपने मताधिकार के उपयोग के प्रोत्साहित कराया जाएगा। हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़-लडकर हमे आजादी दिलाई है। मुश्किल से मिले इस अधिकार का इस तरह त्याग न करें, आपकी सभी समस्याओं के निराकरण के लिये जिला प्रशासन लगा हुआ है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news