रायपुर

किराया एडवांस देने के नाम पर 99999 रूपए ठग लिए
17-Oct-2023 3:57 PM
किराया एडवांस देने के नाम पर 99999 रूपए ठग लिए

रायपुर, 17 अक्टूबर। मकान का किराया एडवांस में देने के नाम पर बैंक एकाउंट नंबर लेकर 99 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिया । आरोपी ने स्वयं को आर्मी अफसर बताया था।

आम्रपाली सोसाइटी लालपुर निवासी वी सिंह (45) ने अपना मकान किराए पर देने अखबार में विग्यापन दिया था । इसे देखकर स्वयं को आर्मी अफसर बता एक अग्यात ने रविवार  को  वी. सिंह को सोमवार सुबह कॉल किया। 8260281087, 8578920854 नंबर से कॉल किया । उसने एडवांस में किराया देने वी.सिंह से अपना  एकाउंट नंबर आधार, पैन कार्ड कि फोटो कॉपी वाट्सएप पर मांगा। और  फोन-पे पर एक रूपए भेजने कहा। वी सिंह ने एक रूपए भेजा तो उसने दे रूपए । और कहा कि आप मुझे जितना भेजोगे में उसका दुगुना ने करता जाऊंगा। यह कहकर 99999 रूपए अपने फोन पे एकाउंट में क्रेडिट करा धोखाधड़ी की। वी सिंह ने कल रात न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस में धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news