रायपुर

मसीही क्वायर के छत्तीसगढ़ी भजन के साथ राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव शुरू
17-Oct-2023 7:49 PM
मसीही क्वायर के छत्तीसगढ़ी भजन के साथ  राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अक्टूबर। राजधानी में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव की शुरूआत हुई। इसके पूर्व सोमवार को कैंडल प्रेयर वॉक  चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर द मोस्ट बी. के. नायक की अगुवाई में हुआ। उन्होंने बिशपों तथा देशभर से आए प्रार्थना योद्धाओं के साथ सेंट पॉल्स कैथेड्रल परिसर की परिक्रमा कर दुआ मांगी। डायसिस के बिशप एसके नंदा व सचिव नितिन लारेंस व अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि महोत्सव सेंट पॉल्स कैथेड्रल में 19 अक्टूबर तक चलेगा। मंगलवार को प्रार्थना महोत्सव सेरेमनी सेंट पॉल्स कैथेड्रल में सुबह 10 से दोपहर 12 तक  मॉडरेटर नायक ने शुरुआत की। प्रारंभ में क्वायर द्वारा मसीही भजनों का गायन किया। इसमें छत्तीसगढ़ी भजन भी शामिल थे। प्रारंभिक प्रार्थना के बाद जनरल कन्वीनर रेवरेंड पी टोप्पो ने वेलकम स्पीच दी। पवित्र धर्मशास्त्र का पाठ रेवरेंड एस अधिकारी रायगढ़ ने किया।  तत्पश्चात मॉडरेटर का संदेश हुआ।  उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रायपुर को बेहद खूबसूरत बताते हुए यह प्रेयर फेस्टिवल के आयोजन को सुअवसर बताया। मास प्रेयर भी की गई।

दोपहर 12 बजे के बाद प्रेज एंड वरशिप व बाइबल पठन हुआ। डिप्टी मॉडरेटर व नागपुर डायसिस के बिशप पॉल धुपारे का सर्मन हुआ। आधे घंटे की मास प्रेयर के बाद विश्व शांति व विभिन्न मुद्दों पर प्रार्थना की गई। सेकेंड सेशन में अपरान्ह दो से चार बजे तक बाइबल पठन, स्तुतिगान के बाद सिनड के प्रोग्राम डारेक्टर रेवरेंड डॉक्टर डीजे अजीथ कुमारष्द्मड्ड प्रवचन हुआ।  सेंट पॉल्स कैथेड्रल परिसर में लगाए गए तंबुओं में विभिन्न विषयों पर प्रार्थना योद्धा प्रार्थना की। शाम 5 से 7 बजे तक के सेशन में भोपाल डायसिस के बिशप मनोज चरण का सर्मन और मानवजाति, युद्ध विराम, विश्व शांति, बीमारों, जनप्रतिनिधियों, बेरोजगारों, सदभाव, आसन्न चुनाव को लेकर प्रार्थनाएं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news