रायगढ़

मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों का कोर्ट कर रही तगड़ा चालान
18-Oct-2023 3:22 PM
मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों  का कोर्ट कर रही तगड़ा चालान

4 बुलेट चालकों को 33 हजार का अर्थदंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 अक्टूबर। युवाओं को बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाना अब बेहद भारी पड़ेगा। न्यायालय मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों पर बेहद सख्त है। मॉडिफाई साइलेंसर पर कार्रवाई कर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोर्ट पेश किये जा रहे इस्तगासा प्रतिवेदन पर न्यायाधीश द्वारा वाहन चालक का 7,000 से लेकर 12,000 तक का अर्थदंड किया जा रहा है। विदित हो कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर न्यायालय द्वारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को मॉडिफाई साइलेंसर और बिना अनुमति प्राप्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के पालन एवं यातायात प्रवर्तन कार्रवाई के क्रम में ट्रैफिक थाना प्रभारी रोहित कुमार बंजारे के नेतृत्व में यातायात अमला प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रह है। यातायात पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर प्रयोग करने वाले चालकों के विरूद्ध यातायात नियों के तहत कार्रवाई कर उनके बाइक से साइलेंसर निकलवाए जा रहे हैं और उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए ओरिजिनल साइलेंसर लगाने की हिदायत दी जा रही है।

इसी क्रम में कल बुलेट वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर चालाने  वाले 04 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा प्रकरण तैयार कर इस्तगाशा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा क्रमश: त्रिलोचन सिदार सीजी 13 एसी -0933 8000, विजय रात्रे सीजी 13 जेड 3731 12000, मयंक सड़ंगी सीजी 13 व्हाई 5638 7000, मोहित अम्बुवानी सीजी 13 एडब्लयू -1731 6000 अर्थदंड से दंडित किया गया। साथ ही उक्त सभी वाहनों में लगे हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जब्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगाने उपरांत थाना यातायात से छोड़ा गया। इस प्रकार कुल 04 मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने वाले बुलेट वाहन चालकों न्यायालय द्वारा 33000 अर्थदंड से दंडित किया गया। आज भी बुलेट वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है जिन्हें कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

ज्ञात हो कि मॉडिफाई साइलेंसर को लेकर गत दिनों एसडीएम रायगढ़  गगन शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वाले स्थानीय दुकान पर भी रेड कार्रवाई की गई थी। प्रशासन व पुलिस ध्वनि प्रदूषण को लेकर काफी गंभीर है। मॉडिफाई साइलेंसर के विरूद्ध पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी। यातायात नियमों के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना है मॉडिफाई साइलेंसर के विरूद्ध पुलिस द्वारा की इस कार्रवाई को आमजान भी सही बता रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news