दुर्ग

पचरीपारा में गरबा महोत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम
18-Oct-2023 3:25 PM
पचरीपारा में गरबा महोत्सव व माता  का जगराता कार्यक्रम

दुर्ग, 18 अक्टूबर। पचरीपारा वार्ड क्रमांक -28 में नवरात्र पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा व डांडिया की धूम मचेगी। इसे लेकर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) के मार्गदर्शन में 20 व 21 अक्टूबर को दो दिवसीय गरबा महोत्सव और 25 अक्टूबर को माता का जगराता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। माता का जगराता कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा संध्या 7 बजे से अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। गरबा महोत्सव प्रतिदिन संध्या 7 बजे शुरु होगी। गरबा महोत्सव में शामिल होने प्रतिभागियों का पंजीयन शुरु हो चुका है।  आयोजन समिति के सदस्य महेन्द्र यादव से संपर्क कर प्रतिभागी अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते है। गरबा महोत्सव के प्रतिभागी पुरस्कृत भी किए जाएंगे।। वार्ड के पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) ने बताया कि यहां के गरबा महोत्सव ने दुर्ग-भिलाई में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। जिसकी वजह से नवरात्र पर वार्डवासियों के लिए अलावा अन्य  क्षेत्रों से गरबा में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होकर मातारानी की आराधना करते है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news