रायगढ़

उडऩदस्ता दल की कार्रवाई में कार से 4 लाख जब्त
18-Oct-2023 3:26 PM
उडऩदस्ता दल की कार्रवाई  में कार से 4 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अक्टूबर।
मंगलवार को शाम जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जूटमिल पुलिस और उडऩदस्ता दल द्वारा तीन कार से 15 लाख 64 हजार 500 नगद रकम जब्त कर विधि अनुरूप कार्रवाई किया गया है। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 हजार से अधिक कैश परिवहन के समय संबंधित व्यक्ति को पुलिस,उडऩदस्ता दल को उचित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस व उडऩदस्ता दल लगातार जांच कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार रात टीम- 2 के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निर्धारित सेक्टर में भ्रमण कर अवैध रूप से लगाये गये पोस्टर, बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र से राजनीतिक प्रचार-प्रसार चेक करने के साथ बोईरदादर रोड़ पर अवैध प्रचार सामग्री एवं संदेहास्पद संपत्ति परिवहन की आशंका पर चक्रधरनगर पुलिस के साथ वाहनों को चेक किया जा रहा था। इसी दरमियान एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बी0जेड0 6933 को रोक कर चेक करने पर ड्राइवर सीट के बगल में एक थैला में कुछ संदेहास्पद वस्तु देखा गया।

वाहन में मौजूद महिपाल सिंह पिता शिवचरण सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली रायगढ़ से थैले के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने थाले में नगद रूपये होना बताया, टीम द्वारा चेक करने पर थैले में 500, 100 और 20 के नोट कुल  4,01,120 होना पाया गया। रूपयों के संबंध में महिपाल सिंह से पूछताछ कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप विधिवत नोटिस देकर पुलिस ने मौके पर संदिग्ध रकम की धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्ती कार्रवाई किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news